पद्मश्री अवार्ड विजेता एक्ट्रेस सरिता जोशी के पास नहीं है घर चलाने के पैसे, 7 महीने से काम की नहीं मिली है फीस

सरिता जोशी ने कहा 7 महीने से ज्यादा हो गए हैं लेकिन अभी तक मुझे मेरी फीस नहीं मिली है. कोरोना के कारण मैं कई महीने और काम नहीं करने वाली हूं. लेकिन मुझे डेली जरूरत की चीजों को पूरा करने के लिए पैसे की जरूरत है.

सरिता जोशी (Image Credit: Instagram)

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन से लोगों की आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ा है. फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले सितारों भी इसका गहरा असर पड़ा है. इस बीच पद्मश्री अवार्ड विजेता एक्ट्रेस सरिता जोशी (Sarita Joshi) की भी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो गई हैं. ABP न्यूज़ की खबर के मुताबिक सरिता जोशी अपनी डेली रूटीन लाइफ के जरूरी सामान भी नहीं खरीद पा रही हैं. खबर के मुताबिक हमारी बहु सिल्क में काम कर चुकी सरिता को बाकी कलाकारों की तरह फीस नहीं दी गई हैं. जिसके चलते उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.

ABP से खास बात करते सरिता जोशी ने अपनी मुश्किल बताई और कहा कि मैं इंडस्ट्री में 8 साल से काम कर रही हूं. सीनियर सिटिजन हूं और अकेले रहती हूं. मैं अपनी मेहनत की कमाई को ऐसे ही नहीं जाने दे सकती. 7 महीने से ज्यादा हो गए हैं लेकिन अभी तक मुझे मेरी फीस नहीं मिली है. कोरोना के कारण मैं कई महीने और काम नहीं करने वाली हूं. लेकिन मुझे डेली जरूरत की चीजों को पूरा करने के लिए पैसे की जरूरत है.

अपनी बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक 10 घंटे काम करने का जिक्र है लेकिन मैंने 12 से 15 घंटे तक काम किया और उम्र को आगे नहीं आने दिया. इसलिए मैंने चैनल और असोसिएशन से मामले को सुलझाने की अपील करती हूं.

आपको बता दे कि सरिता जोशी ने एक महल हो सपनों का, बा बहू और बेबी, भ से भदे जैसे कई नामी टीवी शोज के साथ साथ नजर, डरना जरूरी, दसविदानिया सिंघम रिटर्न्स, सिंबा जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

Share Now

\