Fake News: Sapna Choudhary के निधन की खबर सोशल मीडिया पर हुई वायरल, ये है पूरी सच्चाई
फेसबुक पर कुछ यूजर्स ने सपना चौधरी की तस्वीर के साथ ये मैसेज पोस्ट कर दिया किया कि सपना चौधरी नहीं रही. जिसके बाद लोग बिना खबर कन्फर्म किए उन्हें श्रद्धांजली देने लगे.
इंटरनेट के इस दौर में खबरें जितनी तेजी से फैलती हैं अफवाह भी उतनी ही तेजी पैर पसारती है. ऐसे में कई बार लोग सच और झूठ के बीच कंफ्यूज हो जाते हैं. यही कारण है कि कई सेलेब्स के मौत की झूठी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. ऐसा ही वाकया एक बार फिर हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी के साथ होता दिखाई दे रहा है. दरअसल सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के मौत की कई बार झूठी खबरें सामने आते रही हैं. ऐसा ही एक बार फिर होता दिखाई दिया. कहा जा रहा है कि सड़क हादसे में डांसर की मौत हो गई.
फेसबुक पर फैली अफवाह
फेसबुक पर कुछ यूजर्स ने सपना चौधरी की तस्वीर के साथ ये मैसेज पोस्ट कर दिया किया कि सपना चौधरी नहीं रही. जिसके बाद लोग बिना खबर कन्फर्म किए उन्हें श्रद्धांजली देने लगे. दरअसल अर्जुन मेहरा और झावर लाल मेघवाल के अकाउंट से सपना चौधरी की एक जैसी फोटो और एक जैसा पोस्ट देखने को मिला. जिसमें लिखा था - बहुत ही दुखद खबर कार एक्सीडेंट में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की मौत. शत् शत् नमन. आप भी देखिए इनके पोस्ट.
फर्जी है खबर
वेल आपको बता दे कि सपना चौधरी के मौत की बात पूरी तरह से अफवाह है. सबसे बड़ा सबूत हैं उनका सोशल मीडिया पेज जिसपर सपना पूरी तरह से एक्टिव हैं. वो अपने डेली रूटीन की तस्वीरें और पोस्ट शेयर कर रही हैं. सपना 8 सितंबर को ही अपना एक खूबसूरत फोटोशूट करवाया है. जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहें हैं. सपना चौधरी एक जानी-मानी सेलेब्रिटी हैं. उनके निधन की खबर किसी मीडिया रिपोर्ट में आपको देखने को नहीं मिलेगी. जाहिर ऐसा होता तो ये खबर आग की तरह फैलती. ना की फेसबुक के 2-4 अकाउंट में सिमट कर रह जाती. सो ऐसे में बिना सोचे समझे ऐसी खबरों पर भरोसा ना करें और ना ही इन्हें शेयर करके फैलाने का काम करें.