Saath Nibhaana Saathiya 2 Promo: गोपी बहु बन नजर आई देवोलीना भट्टाचार्जी, गहना को लेकर बना सस्पेंस
इस प्रोमो में देवोलीना कहती है कि शायद रसोड़े में गहना ने कूकर चढ़ा दिया होगा. जाहिर है कि ट्रेंड हो रहें वीडियो के तर्ज पर ही इसके पहले प्रोमो को तैयार किया गया है.
Saath Nibhaana Saathiya 2 Promo: हाल ही में यशराज मुखते ने साथ निभाना साथिया से कोकिलाबेन, गोपी बहु और राशि के सीन पर रसोड़े में कौन था का रैप बनाया. जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. जिसके बाद स्टार प्लस का शो साथ निभाना साथिया (Saath Nibhaana Saathiya) एक बार फिर लोगों की जुबान पर चढ़ गया. ऐसे में मेकर्स अब इसका सीजन 2 लेकर आ रहे हैं. हाल ही में खबर आई थी कि देवोलीना भट्टाचार्जी एक बार फिर गोपी बहु के रोल में नजर आने जा रही हैं. ऐसे में अब मेकर्स ने शो का प्रोमो सामने ला दिया है. जिसमें देवोलीना नजर आ रही हैं.
इस प्रोमो में देवोलीना कहती है कि शायद रसोड़े में गहना ने कूकर चढ़ा दिया होगा. जाहिर है कि ट्रेंड हो रहें वीडियो के तर्ज पर ही इसके पहले प्रोमो को तैयार किया गया है. जिसके बाद देवोलिना यानी गोपी बहु सभी से कहती हैं कि आप सोच रहे होंगे कि गहना कौन हैं?
वेल इस प्रोमो को देखने के बाद कहा जा सकता है कि दर्शकों को एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज मिलने जा रहा है. तो वहीं खबर आ रही है कि शो में सिद्धार्थ शुक्ला भी लीड रोल में नजर आने जा रहे हैं. लेकिन अभी तक सिद्धार्थ की एंट्री को लेकर कोई कन्फर्मेशन सामने नहीं आई हैं.