Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और इस शो के सभी कलाकारों को दर्शक काफी पसंद करते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसी अफवाह उड़ने लगी, जिसके चलते 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के फैन्स काफी परेशान हो गए. दरअसल, सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाह के अनुसार, सीरियल में आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चंदवाडकर का निधन हो गया है. हालांकि जब यह खबर मंदार चंदवाडकर (Mandar Chandwadkar) तक पहुंची तो उन्होंने खुद सामने आकर इन अफवाहों को निराधार बताया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लाइव आकर यह स्पष्ट कर दिया कि उनकी मौत की खबर महज एक अफवाह है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है.
इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस से यह अपील की है कि वह इन अफवाहों पर यकीन ना करें और जिसने भी यह अफवाह उड़ाई है, वह इसे फैलाना बंद कर दे. मंदार ने अपने फैन्स से कहा- नमस्ते, आप सब कैसे हैं? मुझे उम्मीद है कि आप सब ठीक होंगे. मैं भी अपने काम पर हूं, लेकिन मैंने एक खबर सुनी इसलिए मैंने सोचा कि लोग परेशान हों, इससे पहले मैं लाइव आकर आप सबको बता दूं. मैं बस यही बताना चाहता हूं कि मैं शूटिंग कर रहा हूं और बिल्कुल ठीक हूं. यह भी पढ़ें: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अब नहीं दिखेंगे शैलेश लोढ़ा
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
फैन्स को अपनी खैरियत बताने के बाद एक्टर ने अपील की कि जो भी इस तरह की अफवाह उड़ा रहा है, मैं उससे गुजारिश करता हूं कि वो ऐसा करना बंद कर दें. बहरहाल, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी एक्टर के मरने की अफवाह मीडियो में फैली हो. इससे पहले दिव्यांका त्रिपाठी, मुकेश खन्ना, श्वेता तिवारी और शिवाजी साटम जैसे कई टीवी एक्टर्स के निधन की खबरें सोशल मीडिया पर उड़ चुकी हैं.