इस 'खिलजी' ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, देखकर रणवीर सिंह भी रह जाएंगे दंग
फिल्म 'पद्मावत' के अलाउद्दीन खिलजी का किरदार तो आपको याद ही होगा. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बार फिर से अलाउद्दीन खिलजी को देखा जा सकता है पर यहां हम रणवीर सिंह की नहीं बल्कि मशहूर टी.वी अभिनेता और होस्ट रवि दुबे की बात कर रहे हैं.
फिल्म 'पद्मावत' के अलाउद्दीन खिलजी का किरदार तो आपको याद ही होगा, जिस तरह से रणवीर सिंह ने इस किरदार को निभाया था भला कौन भूल सकता है उनके दमदार अभिनय को. भले ही फिल्म का मेन फोकस दीपिका पादुकोण पर था पर रणवीर सिंह की एक्टिंग को सभी ने सराहा था. अपनी पूरी ऊर्जा के साथ उन्होंने अलाउद्दीन खिलजी के किरादर को निभाया था. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बार फिर से अलाउद्दीन खिलजी को देखा जा सकता है पर यहां हम रणवीर सिंह की नहीं बल्कि मशहूर टी.वी अभिनेता और होस्ट रवि दुबे की बात कर रहे हैं.
दरअसल, यह वीडियो एक चैनल के नए शो का प्रोमो है. इस शो का नाम है 'सबसे समार्ट कौन'. रवि दुबे इस शो को होस्ट कर रहे हैं. उनके लुक को देखकर उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है. खुद रणवीर सिंह ने भी अगर यह वीडियो देखा होगा तो वह हैरान रह गए होंगे. इस वीडियो में अलाउद्दीन खिलजी एक शख्स से पूछते हैं कि किस चिड़िया के सिर पर पैर होते हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए वह व्यक्ति कहता है कि ऐसी कोई भी चिड़िया नहीं जिसके सिर पर पैर होते हैं. इस जवाब से नाखुश अलाउद्दीन उन्हें दंड देने के लिए अपने सैनिकों के हवाले कर देते हैं. बाद में उसी शख्स का ड्राइवर वहां पर आता है और इस सवाल का सही जवाब देता है. वह कहता है कि हर चिड़िया के सिर,पर और पैर होते हैं. इस जवाब से खुश होकर रवि (अलाउद्दीन) 'बिल्कुल' पद्मावत के रणवीर सिंह की तरह हस्ते हुए नजर आते हैं.
'सबसे समार्ट कौन' के प्रोमो को देखकर इस शो के लिए आपकी उत्सुकता और बढ़ जाएगी. आपको बता दें कि जल्द ही रवि दुबे बड़े पर्दे पर भी अपना डेब्यू करना करने वाले हैं. फिल्म '3 देव' से वह फिल्मी दुनिया में अपने पहले कदम रखेंगे. इस फिल्म में उनके साथ कारण सिंह ग्रोवर, कुनाल रॉय कपूर और केके मेनन भी नजर आएंगे.