Rashami Desai ने रद्द की शूटिंग तो परेशान हुई टीम, फिर एक्ट्रेस ने किया कुछ ऐसा कि लोग भी हुए हैरान (Watch Video)

टीवी एक्ट्रेस रश्मी देसाई ने हाल ही में अपना एक शूट रद्द करने का फैसला करके अपनी टीम को असमंजस में डाल दिया. सोशल मडिया पर रश्मि का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा गया कि एक्ट्रेस के शूट कैंसिल करने के फैसले से उनके क्रू मेंबर्स नाराज हैं.

रश्मि देसाई (Photo Credits: Instagram)

Rashami Desai Prank Video: टीवी एक्ट्रेस रश्मी देसाई ने हाल ही में अपना एक शूट रद्द करने का फैसला करके अपनी टीम को असमंजस में डाल दिया. सोशल मडिया पर रश्मि का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा गया कि एक्ट्रेस के शूट कैंसिल करने के फैसले से उनके क्रू मेंबर्स नाराज हैं. रश्मी ने किसी कारण शूटिंग न करने की बात कह दी. शूटिंग सेट का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल, रश्मि ने अपनी टीम के साथ प्रैंक करते हुए ऐसा किया था. उन्होंने अपनी टीम के साथ मजाक करते हुए कहा कि वो शूटिंग नहीं करना चाहती हैं. बाद में वो अपनी नाराज टीम मेंबर को गला लगा लेती हैं जिसके बाद सभी को समझ आता है कि वो केवल मस्ती कर रहीं थी.

ये भी पढ़ें: Rashami Desai Hot Photos: टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने स्विमिंग पूल में शेयर की हॉट बिकिनी फोटोज, सेक्सी अवतार से मचाया कोहराम

बता दें कि रश्मि हाल ही में सलमान खान के शो 'बिग बॉस 14' में रश्मि सिद्धार्थ शुक्ला और अपनी उतरन को-स्टार टीना दत्ता के साथ नजर आईं. शो पर उन्होंने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था. बिग बॉस 13 में भी वो सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी अनबन के चलते काफी सुर्खियों में रहीं थी.

रश्मी को बिग बॉस 13 में स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के रूप में भी देखा जा रहा था. हालांकि बाजी मारते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने विनर्स ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी.

Share Now

\