लॉकडाउन के चलते हुई रामायण (Ramayan) की वापसी ने टीवी पर रिकॉर्ड बना डाले. रामायण के चलते डीडी की टीआरपी में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला. इसके साथ ही शो से जुड़े सभी कलाकार भी चर्चा में आ गए. दूरदर्शन (Doordarshan) पर तो रामायण का टेलीकास्ट खत्म हो चुका है. लेकिन अब ये शो स्टार प्लस रि टेलीकास्ट हो रहा है. तो वहीं शो में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी अपने सोशल मीडिया पर आए दिन रामायण से जुड़े अपने किस्से सभी शेयर कर रहें हैं. तो वहीं फैन्स भी सुनील लहरी (Sunil Lahri) की जुबानी इन किस्सों को काफी पसंद कर रहे हैं. इस बीच सुनील ने खुलासा किया कि एक बार सेट से लौटते वक़्त उनकी कार का बड़ा एक्सिडेंट होते होते बचा था.
अपने इस वीडियो में सुनील लहरी ने बताया कि रामायण के पांचवे एपिसोड की शूटिंग के लिए वो सुबह चार बजे ड्राइव करते हुए मुंबई से उमरगांव के लिए निकले थे. उस दिन महाराज जनक के दरबार में सीन था. लेकिन सुनील को अगले दिन मुंबई में एक बड़ी शूटिंग अटेंड करनी थी इसलिए उन्होंने रामानंद सागर जी से कहा था कि आज मुझे जल्दी छोड़ दीजिएगा क्योंकि मेरी मुंबई में दूसरी शूटिंग है. इसमें कई बड़े एक्टर्स आने वाले है और काफी ताम झाम होने वाला है. लेकिन जनक दरबार की शूटिंग पूरी होने में रात के तीन बज गए. जिसके चलते सुनील रात को ही मुंबई के लिए रवाना हो गए.
Ramayan episode 5 shooting ke bad Ek bahut bada mere accident Hote Hote Tala pic.twitter.com/XkUoi17CNw
— Sunil lahri (@LahriSunil) May 9, 2020
सुनील लहरी ने आगे बताया कि 24 घंटे लगातार ना सो पाने के कारण जब वो ड्राइव कर रहे थे तो उनकी आंख लग गई और वो सो गए. ऐसे में जब आंख खुली तो वो हाईवे से दूर गाडी के साथ एक खेत में थे. जाहिर है कि वो एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए.
सुनील ने कहा कि मुझ पर उपर वाले की कृपा थी और अपनों का आशीर्वाद. जिस कारण कोई खरोंच नहीं आई. यहां तक की गाड़ी को भी कुछ नहीं हुआ.