Rakhi Sawant ने किया दावा कहा- रुबीना और अभिनव मेरी वजह से साथ-साथ हैं

राखी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि माफ कीजियेगा मैं अभिनव को जरा भी पसंद नहीं करती. रुबीना ने जब मुझपर पानी फेंका और सती सावित्री बन गई. अभिनव उनके बचाव में खड़े हो गए, लेकिन वो फीलिंग तब कहा थी जब बार बार झगड़ा करते थे उनकी शादी शुदा जिंदगी डाइवोर्स करीब पहुंच गई थी.

राखी सावंत, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला (Image Credit: Facebook/Instagram)

बिग बॉस 14 में बतौर चैलेंजर बनकर पहुंची राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपने दमदार खेल से सभी को काफी इम्प्रेस किया था. शो में राखी की मौजूदगी ने सभी को उनका दीवाना लिया. राखी ने भले ही शो ना जीता हो लेकिन वो सभी फेवरेट जरूर बनकर उभरी हैं. हाल ही में मीडिया से रूबरू हुई राखी सावंत ने शो के बारे में कई सारी बातें की. इस दौरान राखी ने दावा किया कि रुबीना और अभिनव उनकी वजह से साथ साथ हैं. राखी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि माफ कीजियेगा मैं अभिनव को जरा भी पसंद नहीं करती. रुबीना ने जब मुझपर पानी फेंका और सती सावित्री बन गई. अभिनव उनके बचाव में खड़े हो गए, लेकिन वो फीलिंग तब कहा थी जब बार बार झगड़ा करते थे उनकी शादी शुदा जिंदगी डाइवोर्स करीब पहुंच गई थी.

राखी आगे कहती हैं कि हर कोई अभिनव को बाहर करना चाहता था लेकिन मैंने उन्हें एक इंसान के तौर इंटरस्टिंग बनाया. मैंने इसके लिए रुबीना से भी बात की थी वो भी इसके लिए तैयार थी लेकिन फिर इसमें भड़कने जैसा क्या था?

राखी ने आगे बात करते हुए कहा कि जब से मैंने रुबीना और अभिनव की लाइफ में एंट्री की. रुबीना ने बेवजह मेरे उपर पानी फेंका. आज वो लोग मेरी वजह से साथ में हैं. क्योंकि मेरे आने के बाद पति, पत्नी और वो एंगल आया. क्योंकि मेरे कारण ही उनके अन्दर इमोशनल एंगल सामने आया.

Share Now

\