Rahul Vaidya ने Disha Parmar संग शेयर किया रोमांटिक Video, खूबसूरत अंदाज में करते दिखे Kiss

सिंगर राहुल वैद्य ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी होने वाली पत्नी दिशा परमार संग अपना एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है जिसमें ये दोनों अपने नए गाने पर डांस करते हुए नजर आए. हाल ही में 'Madhanya' नाम का इनका एक गीत रिलीज हुआ था जिसमें ये दोनों शादी करते नजर आए थे.

राहुल वैद्य और दिशा परमार (Photo Credits: Instagram)

सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी होने वाली पत्नी दिशा परमार (Disha Parmar) संग अपना एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है जिसमें ये दोनों अपने नए गाने पर डांस करते हुए नजर आए. हाल ही में 'Madhanya' नाम का इनका एक गीत रिलीज हुआ था जिसमें ये दोनों शादी करते नजर आए थे. अब इंस्टाग्राम रील्स पर शेयर किये अपने लेटेस्ट वीडियो में राहुल दिशा पर भरपूर प्रेम बरसाते नजर आए.

राहुल इस वीडियो में दिशा के लिए घुटनों के बल बैठे नजर आए और इसके अंत में उन्हें माथे पर किस करते दिखे. वीडियो को शेयर करते हुए राहुल ने किया, "रियल के साथ रील. Madhanya को इतना प्यार देने के लिए आप सभी अक धन्यवाद." इस वीडियो में उन्होंने दिशा परमार को भी टैग किया है.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी इसपर कमेंट करके इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री की सराहना करते नजर आए. बिग बॉस 14 के घर में राहुल और दिशा के बीच प्यार ने जगह ली और सिंगर ने उन्हें प्रोपोज कर दिया.

ये भी पढ़ें: Rahul Vaidya- Disha Parmar ने रचा ली है शादी? दूल्हा-दुल्हन के लिबाज में शेयर की Photo

इसके बाद वैलेंटाइन्स डे के मौके पर जब दिशा की घर में दोबारा एंट्री हुई तो उन्होंने राहुल के शादी के प्रस्ताव को स्वीकार किया. बता दें कि रहुल बिग बॉस 14 के रनरअप थे जिन्हें रुबीना दिलैक के सामनर हार का सामना करना पड़ा.

Share Now

\