पत्रकार की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण था : आशा नेगी
अभिनेत्री आशा नेगी ने हाल ही में एक पत्रकार की भूमिका निभाई है. उनके मुताबिक इस दौरान आईं चुनौतियों से निपटना उन्हें अच्छा लगा। आशा ने वेब सीरीज 'अभय 2' में यह भूमिका निभाई है. वह कहती हैं कि उनके प्रशंसक उनके इस रहस्यमय चरित्र के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं.
अभिनेत्री आशा नेगी (Asha Negi) ने हाल ही में एक पत्रकार की भूमिका निभाई है. उनके मुताबिक इस दौरान आईं चुनौतियों से निपटना उन्हें अच्छा लगा. आशा ने वेब सीरीज 'अभय 2' (Abhay 2) में यह भूमिका निभाई है. वह कहती हैं कि उनके प्रशंसक उनके इस रहस्यमय चरित्र के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं.
आशा ने कहा, "मैंने कभी भी पत्रकार की भूमिका नहीं निभाई थी और एक एंकर बनने के लिए जिस ताकत की जरूरत होती है उसे समझना जरूरी है. चरित्र में कई बारीकियां हैं, इसलिए इसकी हर परत को समझना चुनौतीपूर्ण था. मेरे पास दुनिया भर से संदेश आ रहे हैं. मैं इसके अगले सीजन को लेकर बेहद उत्साहित हूं, और दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रही हूं." यह भी पढ़े: ऋत्विक धनजानी ने एक्स गर्लफ्रेंड आशा नेगी के जन्मदिन पर किया प्यार भरा पोस्ट, कहा- आप प्यार का प्रतिक हो
'अभय 2' में कुणाल खेमू (Kunal Khemu), चंकी पांडे (Chunky Pandey), बिदिता बाग (Bidita Bag), राघव जुवल (Raghav Juyal), इंद्रनील सेनगुप्ता (Indraneil Sengupta) और असीमा वर्धन शामिल हैं. यह सीरीज जी5 (ZEE5) पर स्ट्रीम हो रही है.