नागिन 5 के लिए क्या पारस छाबड़ा को किया गया है अप्रोच? एक्टर ने कहा-हां, आया था फोन
नागिन 5 में एक और जहां लीड एक्टर्स को लेकर कशमश बनी है वहीं एक्ट्रेस के तौर पर भी कम उथल पुथल नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस शो के लिए सुरभि चंदना और हिना खान को भी अप्रोच किया गया है.
जब से एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने चर्चित शो नागिन 4 (Naagin 3) के जल्द पैकअप करने के साथ नागिन 5 (Naagin 5) के शुरूआत की बात कही है. इस शो को लेकर तरह तरह की खबरें सामने आ रही हैं. फैन्स सबसे ज्यादा शो की स्टारकास्ट को लेकर उत्साहित हैं. ऐसे में आए दिन नागिन 5 को लेकर नए नए नाम सामने आ रहे हैं. पहले आसिम रियाज फिर शिविंग नारंग और अब पारस छाबड़ा का भी नाम शो में बतौर मेन लीड के तौर पर सामने आ रहा है. ऐसे में क्या सही है और क्या नहीं इसे लेकर काफी कंफ्यूजन बनी हुई है. लेकिन अब पारस छाबड़ा ने साफ़ कर दिया है कि क्या वो इस शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं या नहीं?
बॉलीवुडलाइफ से बात करते हुए पारस छाबड़ा ने बताया कि उन्हें एकता कपूर प्रोडक्शन से नागिन 5 के लिए कॉल आई थी. लेकिन उसे बाद से उन्हें दोबारा कोई फोन नहीं आया है. अगर उन्हें दोबारा फोन आता है तो इस बारे में बात की जाएगी. हालांकि पारस ने इस मामले में ज्यादा बात तो नहीं की. लेकिन उन्होंने ये जरूर इशारा कर दिया है कि कुछ तो जरूर चल रहा है. यह भी पढ़े: असीम रियाज के साथ नागिन 5 में कास्ट किए जाने की खबरों पर दिव्यांका त्रिपाठी ने तोड़ी चुप्पी, बताई सच्चाई
नागिन 5 में एक और जहां लीड एक्टर्स को लेकर कशमश बनी है वहीं एक्ट्रेस के तौर पर भी कम उथल पुथल नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस शो के लिए सुरभि चंदना और हिना खान को भी अप्रोच किया गया है. वेल अब नागिन 5 से सचमुच कौन कौन जुड़ने जा रहा है इसका पता तो आने वाले समय में चलेगा.