एकता कपूर ने वीडियो शेयर कर बताई 'नागिन 4’ को बंद करने की वजह तो निया शर्मा ने कह दी ये बात

एकता कपूर ने टीम की एक्ट्रेस निया शर्मा, जैसमीन भसीन, अनीता हसानंदानी और विजेंद्र कुमेरिया का भी शुक्रिया अदा किया.

निया शर्मा और एकता कपूर (Photo Credits: Instagram)

टीवी क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने साफ़ कर दिया किया कि 'नागिन 4' (Naagin 4) को खत्म किया जा रहा हैं और अब टीम नागिन 5 से वापसी करेगी. दरअसल पिछले कुछ समय से ही नागिन 4 के ऑफ़ एयर होने की बात सामने आ रही थी लेकिन अब खुद एकता कपूर ने एक वीडियो के जरिये खबर को कन्फर्म कर दिया है.  एकता ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, "मुझसे 'नागिन 4' के बारे में पूछा जा रहा तो मैं साफ़ कर दूं कि 'नागिन 4' का एक शानदार अंत देखने को मिलेगा. फिलहाल हम 'नागिन 4' को खत्म कर रहे हैं. जिसके बाद 'नागिन 5' पर काम शुरू करेंगे." इसके साथ ही एकता कपूर ने टीम की एक्ट्रेस निया शर्मा, जैसमीन भसीन, अनीता हसानंदानी और विजेंद्र कुमेरिया का भी शुक्रिया अदा किया.

जिसके बाद शो की लीड एक्ट्रेस निया शर्मा ने एकता कपूर के वीडियो पर लिखा कि आपको सफाई देने की कोई जरूरत नहीं है, आपने सोच समझकर ये कदम उठाया होगा, हम आपके इस फैसले की कद्र करते हैं.

आपको बता दे कि कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन ने फिल्मों और टीवी शूटिंग पर असर डाला है. जिसके चलते कई सारे शोज बंद हो रहे हैं. लेकिन एकता कपूर के शो के बंद होने की खबर ने जरूर सभी को हैरान कर दिया था. हालांकि अब नागिन 5 में इसकी एंट्री होगी और किसकी नहीं इसे लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है.

Share Now

\