Mumbai: ‘नॉक-नॉक’ गैंग ने मनस्वी वशिष्ठ का मोबाइल फोन चुराया, एक्टर ने कराई एफआईआर दर्ज

इश्क में इश्क में मरजावां 2 के एक्टर मनस्वी वशिष्ठ के साथ मलाड के एक सलोन जाने के दौरान एक घटना घटी. एक्टर ने बताया कि जब वे मालाड के एसवी रोड पर ट्रैफिक सिंग्नल पर थे तभी एक शख्स ने मुझे इशारा किया कि मेरी कार में कुछ गड़बड़ है और मुझे तुरंत उतर जाना चाहिए.

एक्टर मनस्वी वशिष्ठ, (फोटो क्रेडिट्स : इन्स्टाग्राम )

इश्क में इश्क में मरजावां 2 के एक्टर मनस्वी वशिष्ठ ( Manasvi Vashist) के साथ मलाड के एक सलोन जाने के दौरान एक घटना घटी. एक्टर ने बताया कि जब वे मालाड के एसवी रोड पर ट्रैफिक सिंग्नल पर थे तभी एक शख्स ने मुझे इशारा किया कि मेरी कार में कुछ गड़बड़ है और मुझे तुरंत उतर जाना चाहिए. मैंने उसे इग्नोर कर दिया. हालांकि, कुछ मिनट बाद जब एक और शख्स ने खिड़की पर दस्तक दी और मुझसे कहा कि बोनट से चिंगारी उड़ रही है, तो मैं घबरा गया.” उसने अपने आपको एक मैकेनिक बताया और मुझे हेल्प ऑफर की. उसने मेरी कार का बोनट खोला और कुछ किया, जिसे मैं देख नहीं पाया. शख्स ने मुझे कहा कि अच्छा हुआ कि परेशानी पहले पता चल गई नहीं तो आप जिंदा नहीं बचते. मैने उसे धन्यवाद दिया. उसने मुझे कार चेक करने को कहा और कुछ ही सेकंड में वहां से गायब हो गया. यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: कविता कौशिक के पति रोनित बिस्वास का खुलासा, कहा- अली गोनी का बर्ताव देख पुलिस में मौजूद रिश्तेदारों ने दी कंप्लेन फाइल करने की सलाह

उसके जाने के कुछ समय बाद मुझे पता चला कि मेरा फोन गायब है, मैंने उस मैकेनिक के बारे में लगभग दो घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान इलाके के एक मैकेनिक ने मुझे बताया कि ये नॉक-नॉक ’गैंग के लोग थे, चोरी से पहले एक व्यक्ति आपकी कार की खिड़की पर दस्तक देता है और आपका ध्यान भटकाकर आपका सामान चुरा लेता है. एक्टर ने कहा, 'मैं उनका शिकार हो गया क्योंकि मैं शहर में नया हूँ.

मनस्वी ने गिरोह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा, "पुलिस ने मुझे बताया कि इसी तरह की घटना पहले भी हुई थी. जाहिर तौर पर गिरोह ट्रैक किए जाने से बचने के लिए फोन पार्ट्स में बेचते हैं. उन्होंने कहा,' मुझे उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा, ताकि कोई निर्दोष व्यक्ति फिर से उनका शिकार न बने.

Share Now

\