Mukesh Khanna Slams The Kapil Sharma Show: मुकेश खन्ना ने 'कपिल शर्मा शो' को बताया अशीलता और गंदगी से भरा, कहा- मैं होता तो कपिल का मुंह बंद करा देता!
शक्तिमान के किरदार के लिए मशहूर मुकेश खन्ना सोशल मीडिया पर विभिन्न मुद्दों को लेका खुलकर अपनी बात रखते आए हैं. हाल ही में उन्होंने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा' पर बात करते हुए उसकी कड़ी निंदा की और बताया कि किस वजह से वो उस शो पर क्यों नहीं जाते.
Mukesh Khanna Slams The Kapil Sharma Show: शक्तिमान (Shaktimaan) के किरदार के लिए मशहूर मुकेश खन्ना सोशल मीडिया पर विभिन्न मुद्दों को लेका खुलकर अपनी बात रखते आए हैं. हाल ही में उन्होंने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा' पर बात करते हुए उसकी कड़ी निंदा की और बताया कि किस वजह से वो उस शो पर क्यों नहीं जाते. उन्होंने कहा कि कपिल का ये शो अभद्रता (Vulgar) और डबल मीनिंग से भरा हुआ है और इसलिए वो वहां जाना पसंद नहीं करते हैं.
मुकेश खन्ना ने एक लंबे चौधे इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बात का जिक्र करते हुए बताया कि वो कपिल के कॉमेडी शो को क्यों पसंद नहीं करते हैं. उन्होंने लिखा, "ये प्रश्न वायरल हो चुका है कि महाभारत शो में भीष्म पितामह क्यों नहीं? कोई कहता है उनको इन्वाइट नहीं किया गया. कोई कहता है उन्होंने खुद मना किया. ये सच है कि महाभारत भीष्म के बिना अधूरी है. ये सच है कि इन्वाइट ना करने का सवाल ही नहीं उठता. ये भी सच है कि मैंने खुद मना कर दिया था."
उन्होंने आगे लिखा, "अब ये भी सच है कि लोग मुझसे पूछेंगे कि कपिल शर्मा जैसे बड़े शो को कोई मना कैसे कर सकता है. बड़े से बड़ा एक्टर जाता है. जाते होंगे लेकिन मुकेश खन्ना नहीं जाएगा! यही प्रश्न गूफी ने मुझसे पूछा कि रामायण के बाद वो लोग हमें इन्वाइट करने वाले हैं. मैंने कहा तुम सब जाओ मैं नहीं जाउंगा. कारण ये कि भले ही कपिल शो पूरे देश में पॉपुलर है परंतु मुझे इससे ज्यादा वाहियात शो कोई नहीं लगता. फूहड़ता से भरा हुआ, डबल मीनिंग जुमलों से भरपूर, अश्लीलता की ओर हर पल मुड़ता हुआ ये शो है जिसमें मर्द, औरतों के कपड़े पहनता है. घटिया हरकतें करता है और लोग पेट पकड़ कर हंसते हैं."
इस शो पर अपनी टिप्पणी करते हुए उन्होंने लिखा, "इस शो में लोग क्यों हैं करके हंसते हैं मुझे आज तक समझ नहीं आया. एक बंदे को सेंटर में सिंहासन पर बिठा कर रखते हैं. उसका काम है हंसना. हंसी ना भी आए तो भी हंसना. इसके उन्हें पैसे मिलते हैं. पहले इस काम के लिए सिद्ध भाई (नवजोत सिंह सिद्धू) ठते थे. अब अर्चना (अर्चना पूरन सिंह) बहन बैठती है. काम? सिर्फ हा हा हा करना !!!
एक उदाहरण दूंगा आप समझ जाएंगे कि कोमेडी का स्तर कितना घटिया है इस शो में. आप सबने देखा होगा इसके पहले का रामायण शो. कपिल अरुण गोविल (Arun Govil) को पूछता है. आप बीच पर नहा रहे हों, भीड़ में से एक बंदा चिल्ला कर बोलता है.. अरे देखो देखो राम जी भी VIP underwear पहनते हैं ! आप क्या कहेंगे ? मैंने सिर्फ प्रोमो देखा. उसमें अरुण गोविल जो श्री राम जी की इमिज लेकर घूमते हैं, सिर्फ मुस्कुरा दिए. जिसको दुनिया राम के रूप में देखती है उससे आप ये घटिया प्रश्न पूछ कैसे सकते हैं ! नहीं मालूम अरुण ने जवाब में क्या कहा. मैं होता तो कपिल का मुंह बंद करा देता. इसी लिए मैं नहीं गया."
आपको बता दें कि इस साल मार्च में लॉकडाउन की घोषणा के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने टीवी पर 'रामायण' का शो पुनःप्रसारित किया. दूरदर्शन पर 'रामायण', 'महाभारत' समेत अन्य कई पुराने शोज को वपस लाया गया जिसे काफी बढ़िया रिस्पोंस भी मिला.
इसके कुछ ही समय बाद कपिल ने रामायण (Ramayan) के लीड एक्टर्स को अपने शो पर बुलाया था. शो पर हुई हंसी मजाक को लेकर ही मुकेश खन्ना काफी नाराज हैं और इसी के चलते उन्होंने इस शो पर न जाने का फैसला कर लिया.