Mohit Malik Tests Positive for Coronavirus: मोहित मलिक हुए कोरोना पॉजिटिव, प्रेग्नेंट वाइफ अदिती की टेस्ट आई निगेटिव

टीवी का पॉप्युलर शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' फेम मोहित मलिक की कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ गई हैं. हालांकि उनकी प्रेग्नेंट वाइफ आदिती की कोरोना टेस्ट निगेटिव आई हैं. मोहित ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी.

मोहित मलिक और अदिति मलिक (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. कोरोना के चपेट में बॉलीवुड की नामी हस्तियों के साथ साथ टीवी जगत की मशहूर कलाकार भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. हाल ही में खबर आ रहीं हैं की टीवी का पॉप्युलर शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' (Kullfi Kumarr Bajewala) फेम मोहित मलिक (Mohit Malik) की कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ गई हैं. हालांकि उनकी प्रेग्नेंट वाइफ आदिती की कोरोना टेस्ट निगेटिव आई हैं. मोहित ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी.

मोहित मलिक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर अपने पोस्ट में जानकारी देते हुए लिखा, " जितना हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते हैं और आवश्यक सावधानी बरतते हैं, कभी-कभी अनजाने में होने वाली स्थिति के लिए हमेशा थोड़े बहोत संभावना होती है. कल मुझे हल्का बुखार आया था. जिसके बाद सावधानी के लिए मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया जिसमें मेरी कोरोना टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव आया और सौभाग्य से मेरी पत्नी अदिति मलिक (Addite Shirwaikar Malik) का  कोरोना टेस्ट का रिजल्ट निगेटिव आया." यह भी पढ़े: Kriti Sanon Tests Positive for Coronavirus: एक्ट्रेस कृति सैनन को हुआ कोविड-19, टाइगर श्रॉफ समेत इन सेलिब्रिटीज ने कहा- गेट वेल सून 

मोहित ने आगे लिखा, "अदिति और मैंने सावधानी बरतते हुए एक दुसरे को क्वारंटाइन कर लिया हैं. मैं सभी से निवेदन करता हु जो कोई पिछले कुछ दिनों से मेरे संपर्क में आए है वो अपना कोविड टेस्ट जरुर करवाए. साथ ही मोहित ने अपने फैंस से गुजारीश की हैं की दुआं करिये की जल्द हम सब को कोरोना से मुक्ति मिले और हम पहले की तरह सामान्य तरीके से जी सकें."

बता दें की मोहित के अलावा टीवी के जगत के और भी स्टार कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. पार्थ समथान, शरद मल्होत्रा, सारा खान, सतीश शाह, हिमानी शिवपुरी, राजेश्वरी सचदेव और पूरब कोहली जैसे कलाकार कोरोना संक्रमित हो चुके है.

Share Now

\