Man vs Wild शो में बोलें पीएम नरेंद्र मोदी- 18 साल में ये मेरा पहला वेकेशन है

डिस्कवरी चैनल पर सोमवार को 9 बजे 'मैन वर्सेज वाइल्ड' के एक स्पेशल एपिसोड का प्रसारण किया गया. देशवासी इस शो के देखने के लिए बेताब थे क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस शो में नजर आने वाले थे. शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम मोदी ने कई दिलचस्प बातें की

बेयर ग्रिल्स और पीएम मोदी (Image Credits: Twitter)

डिस्कवरी चैनल पर सोमवार को 9 बजे 'मैन वर्सेज वाइल्ड' (Man vs Wild) के एक स्पेशल एपिसोड का प्रसारण किया गया. देशवासी इस शो के देखने के लिए बेताब थे क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज इस शो में नजर आने वाले थे. शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के  साथ पीएम मोदी ने कई दिलचस्प बातें की. एपिसोड में दिखाया गया कि बेयर ग्रिल्स पीएम मोदी से मिलने के लिए एक हेलीकॉप्टर से आते हैं. इतना ही नहीं इसके बाद उन्हें 4 किलोमीटर पैदल भी चलना पड़ता है.

2 घंटे तक इंतजार करने के बाद जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पीएम मोदी से मिलकर बेयर ग्रिल्स बेहद खुश होते हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री शो के होस्ट को उनकी शुरुआत जिंदगी के संघर्ष के बारे में बताते हैं. उन्होंने कहा कि, "हमारे पास साबुन के पैसे नहीं होते थे. सर्दी में हमें ओस की बूंदों का उपयोग करना पड़ता था." शो में नरेंद्र मोदी बेयर ग्रिल्स को बताते हैं कि, "मैं 13 साल तक एक राज्य का मुख्यमंत्री था. इसके बाद देश की जनता ने मुझे प्रधानमंत्री के रूप में चुना. अगर इसकी गिनती वेकेशन में हो तो ये 18 साल में मेरा पहला वेकेशन है."

यह भी पढ़ें:- Man vs Wild: बेयर ग्रिल्स ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, कहा- मुश्किल हालातों में भी रहते हैं शांत और विनम्र

शो के दौरान बेयर ग्रिल्स पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए उन्हें चाकू से बना हुआ एक हथियार देते हैं. इसके बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "किसी के खिलाफ हिंसा करना मेरे संस्कार में नहीं है. तब भी आपकी सुरक्षा के लिए मैं इसे अपने पास रख लेता हूं."

आपको बता दें कि शो के प्रसारण से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि, "भारत के हरे-भरे जंगलों के बीच में रहकर  पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन पर रौशनी डालने से बेहतर क्या हो सकता है.आज रात 9 बजे ज्वाइन करें."

Share Now

\