डिस्कवरी चैनल (Discovery Channel) के 'मैन वर्सेज वाइल्ड' (Man Vs Wild) के स्पेशल एपिसोड में 12 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) एडवेंचर करते हुए दिखेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी और बेयर ग्रिल्स उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) में अपने रोमांचक सफर पर निकलेंगे. जहां दोनों के बीच एडवेंचर के अलावा और भी कई तरह की बातें होंगी. यह खास एपिसोड रोमांच और मनोरंजन से भरा होगा. शो टेलिकास्ट होने से पहले बेयर ग्रिल्स ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. गिल्स ने बताया कि मोदी बीहड़ जंगल में मुश्किल हालातों के बीच भी विनम्र थे और उनके चेहरे की मुस्कान कभी गायब नहीं हुई.
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी के साथ शूट किए ऐपिसोड पर बात करते हुए बेयर ग्रिल्स ने कहा कि इसमें पीएम मोदी का वह रूप देखने को मिलेगा जो पहले कभी नहीं देखा गया होगा. ग्रिल्स ने कहा, 'जबतक मुसीबत नहीं आती तब तक किसी का असली रूप आप जान नहीं सकते. यह देखकर अच्छा लगा कि पीएम मोदी जैसा वर्ल्ड लीडर मुश्किल हालातों में भी शांत और स्थिर रहता है.'
मुश्किल हालातों में भी विनम्र रहते हैं पीएम मोदी-
Bear Grylls in Wales(UK): Our team who was filming( Man vs Wild) was really on the edge, but the PM(Modi) was just very calm and I saw that throughout our journey. Whatever we were doing, he was very calm. That was cool to see...What shone bright for me was his humility pic.twitter.com/Fhf0ABEGQg
— ANI (@ANI) August 10, 2019
ग्रिल्स से जब पूछा गया कि उन्हें मोदी की क्या बात याद रहेगी? इसपर ग्रिल्स ने कहा कि वह मोदी की विनम्रता और लगातार हो रही बारिश में भी उनके चेहरे की बड़ी मुस्कान के कायल हो गए. ग्रिल्स बोले, 'वह काफी विनम्र और शांत इंसान हैं. लगातार बारिश में जब सीक्रेट सर्विस ने उनके लिए छाता निकालने की कोशिश की तो वह बोले, नहीं मैं ठीक हूं.
उन्होंने कहा पीएम मोदी एक ऐसे शख्स हैं जो पर्यावरण की काफी परवाह करते हैं. इसीलिए वह मेरे साथ इस यात्रा पर आए थे. उन्होंने वास्तव में एक युवा के रूप में जंगल में समय बिताया और मुझे आश्चर्य हुआ कि वह यहां बड़े आराम और शांति से रह गए.
पीएम मोदी को पर्यावरण की परवाह-
Bear Grylls in Wales(United Kingdom): PM Modi is a man who cares deeply about the environment. That is why he came on this journey with me. He has actually spent time in the jungle as a younger man and I was surprised how comfortable he was out there and how calm he was. pic.twitter.com/uyUokQUkdO
— ANI (@ANI) August 10, 2019
उन्होंने कहा 'मैंने अपनी पूरी यात्रा में देखा हम जो भी कर रहे थे, वह बहुत शांत थे. यह देखना काफी अच्छा था. मेरे लिए सबसे बड़ी बात उनकी विनम्रता थी. पीएम मोदी शाकाहारी हैं, इसलिए वहां कीड़ा मकौड़ा या कुछ भी नहीं खाया जा सकता था. लेकिन जंगल में, आप जामुन, जड़ों, पौधों को खाकर जिंदा रह सकते हैं. पीएम ने अपने युवा समय में जंगल में जीवन बिताया हैं. इसलिए वह इस दौरान काफी सहज दिखे.
बता दें कि यह शूटिंग उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क में हुई है। यह टाइगर रिजर्व 520 स्कॉयर किलोमीटर तक फैला हुआ है. इसमें बड़ी संख्या में बाघ और मगरमच्छ मौजूद हैं. ग्रिल्स की मानें तो कई मौके ऐसे आए जब उनकी टीम भी खतरा महसूस कर रही थी, लेकिन पीएम मोदी तब भी विचलित नहीं दिखे.