बेयर ग्रिल्स ने जब पीएम से अपनी रक्षा के लिए बाघ को मारने का तरीका बताया तो मोदी ने कहा- मुझे ऐसे संस्कार नहीं मिले
पीएम मोदी (Image Credit: YouTube)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जल्द ही डिस्कवरी चैनल (Discovery) के फेमस शो मैन वर्सेज वाइल्ड (Man Vs Wild) का हिसा बनते दिखाई देंगे. शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें पीएम मोदी देश की प्राकृतिक विविधता और प्रकृति संरक्षण उपायों पर चर्चा करते दिखाई दिए थे. ऐसे में अब इस एपिसोड का एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमें बेयर ग्रिल्स पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें जंगल के भीतर ले जाते हैं और वहां उन्हें हथियार बनाने से लेकर अपनी रक्षा करने तक हुनर सिखा रहे हैं. तो वहीं पीएम मोदी भी बेयर ग्रिल्स से उन्हें मिले संस्कार के बारे में बताया.

डिस्कवरी चैनल के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. 4 मिनट से अधिक इस वीडियो में बेयर ग्रिल्स जिम कार्बेट को दुनिया की सबसे खूबसूरत और खतरनाक वाइल्डलाइफ बताते हैं. वो कहते है कि पीएम मोदी भले ही दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी के लीडर हो लेकिन इस यहां सिर्फ जंगल का राज चलता है. इस दौरान बेयर ग्रिल्स पीएम से पूछते है कि आप ने बचपन का काफी समय जंगल में गुजारा है जिसपर मोदी बताते है कि उन्होंने अपना काफी समय हिमालय में बिताया है.

इस दौरान बेयर ग्रिल्स पीएम को भाला बनाकर देते है और कहते है कि अगर बाघ आपके सामने आ जाए तो तो आप इससे उसे मार दीजिए. तभी मोदी जवाब में उन्हें बताते है कि मेरे संस्कार मुझे किसी को मारने की इजाजत नहीं देते. इस पर जब बेयर भाला वापस लेने लगते हैं तो मोदी कहते हैं कि मैं इसे आपके लिए अपने पास रखूंगा.

आपको बता दे कि पीएम मोदी के इस अंदाज को 12 अगस्त को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर देखा जा सकेगा. आपको बता दे कि दुनिया के इस पॉपुलर शो में अमेरिका के राष्ट्रपति रहने के दौरान बराक ओबामा भी हिस्सा ले चुके हैं.