Mahabharat Memes: महाभारत के भीष्म पितामाह असल जिंदगी में हैं बेहद कूल, Viral मीम्स में फैंस ने खोली पोल
शो में भीष्म पितामाह को बड़े ही गंभीर और बुद्धिमान व्यक्ति के रूप में देखा गया है. लेकिन अब कहा जा रहा है कि असल जिंदगी में भीष्म पितामह बड़े ही कूल अंदाज में थे. ये बात इस शो में भीष्म पितामाह का किरदार निभाने वाले कालकार को लेकर कही जा रही है.
दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहे 'महाभारत' (Mahabharat) को दर्शकों से काफी प्रेम मिल रहा है और लोग भी पुराने दिनों की तरह ही इस कथा को बड़े चाव से देख रहे हैं. शो में भीष्म पितामाह (Bhishma Pitamah) को बड़े ही गंभीर और बुद्धिमान व्यक्ति के रूप में देखा गया है. लेकिन अब कहा जा रहा है कि असल जिंदगी में भीष्म पितामाह बड़े ही कूल अंदाज में थे. ये बात इस शो में भीष्म पितामाह का किरदार निभाने वाले कालकार को लेकर कही जा रही है.
दरअसल, इस शो से एक सीन इंटरनेट पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है. इस सीन में भीष्म पितामाह धृतराष्ट्र को ज्ञान देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान देखा गया कि भीष्म पितामाह के पीछे एयर कूलर रखा गया है. अब फैंस इस बात की चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि 'महाभारत' के काल में एयर कूलर आया कैसे और साथ ही भीष्म पितामाह को भी कूल व्यक्ति कह रहे हैं.
इस बात को लेकर इंटरनेट कई सारे मजेदार ट्वीट और मीम्स (Memes) शेयर करके लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं. देखें ये ट्वीट्स:
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान घर पर लोगों का मनोरंजन करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 'रामायण' (Ramayan) और 'महाभारत' समेत अन्य कई पुराने शोज को वापस लाया है.