Lockdown 4.0: करिश्मा तन्ना लॉकडाउन में बना रही हैं खाना, कपकेक बनाकर शेयर किया ये Video
टेलीविजन अभिनेत्री करिश्मा तन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एंजॉय करते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस लॉकडाउन की वजह से अपने घर में हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की बीच पता लगा कि उन्हें खाना बनाना पसंद है. करिश्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कपकेक प्रिपेयर करती नजर आ रही हैं.
टेलीविजन अभिनेत्री करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एंजॉय करते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस लॉकडाउन की वजह से अपने घर में हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की बीच पता लगा कि उन्हें खाना बनाना पसंद है. करिश्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कपकेक प्रिपेयर करती नजर आ रही हैं.
करिश्मा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "तुम मेरे कपकेक हो. इस लॉकडाउन में मैंने जो चीज खुद में इजाद की वो ये थी कि मुझे कुकिंग और बेकिंग से प्यार हो गया है. ये बेकिंग का एक छोटा सा वीडियो है. मगर फिर भी मैं बाहर जैसे हालात हैं उन्हें इग्नोर नहीं कर सकती. ये मुझे दुखी और मजबूर बना रहा है. ये वीडियो और कुकिंग इस मुश्किल वक्त में मुझे चीयर करने के लिए है. इसके अलावा उन्होंने एक करीबी को टैग करते हुए इस वीडियो को बनाने और उन्हें प्रेरित करने के लिए शुक्रिया अदा किया.यह भी पढ़े: Karishma Tanna Hot Photo: करिश्मा तन्ना ने Bikini पहनकर पानी में लगाईं आग, सेक्सी फोटो हुई Viral
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेत्री वर्तमान में एक्शन रियलिटी शो का हिस्सा हैं, जिसका नाम है-फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 10 (केकेके 10), जिसे बुल्गारिया में शूट किया गया है.