टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) आए दिन अपने फैशन (Fashion) को एक कदम आगे लेकर जा रही हैं. उनका बोल्ड (Bold) अंदाज उनके फैशन को और हॉट (Hot) बनता जा रहा है. ऐसे में करिश्मा तन्ना का एक और बेहद ही हॉट अवतार सामने आया है. जिसे देखने के बाद किसी के भी होश उड़ जाए. करिश्मा ने अपने सोशल मीडिया पर बेहद ही हॉट तस्वीरें शेयर की है. जिसमें उनकी अदाएं देखते ही बन रही है.
करिश्मा ने इस फोटोशूट के लिए रेड कलर के गाउन को चूज किया. इसके साथ ही उन्होंने अपने लुक को बेहद ही सिंपल रखा. करिश्मा ने किसी भी तरह के ज्वेलरी का सहारा नहीं लिया. बावजूद इसके उनका लुक मानो धड़कने बढ़ा देने वाला हो. आप भी देखिए करिश्मा तन्ना की ये खूबसूरत तस्वीरें. उनकी इन तस्वीरों को फैंस से ढेर सारा प्यार भी मिल रहा है.
टीवी की दुनिया में करिश्मा तन्ना का बड़ा नाम रहा है. उन्होंने 'नागिन', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'नागार्जुन: एक योद्धा' और 'कयामत की रात' जैसे टीवी शो किए हैं. करिश्मा तन्ना 'खतरों के खिलाड़ी 10' की विनर भी रह चुकी हैं. जबकि नागिन 3 में भी उनके काम की जबरदस्त सराहना हुई थी.