रामायण में लक्ष्मण बने सुनील लहरी ने मेघनाथ वध का एपिसोड देखते हुए फोटो की शेयर
दूरदर्शन पर रामायण का फिर प्रसारण किया जा रहा है. लोग रामायण (Ramayana) को पंसद कर रहे हैं. इतना ही नहीं रामायण ने टीआरपी के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.इसी बीच रामायण में लक्ष्मण बने सुनील लहरी भी इस सीरियल का अपने घर में बैठकर आनंद ले रहे हैं.
दूरदर्शन पर रामायण (Ramayan) का फिर प्रसारण किया जा रहा है. लोग रामायण (Ramayana) को पंसद कर रहे हैं. इतना ही नहीं रामायण ने टीआरपी के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसी बीच रामायण में लक्ष्मण बने सुनील लहरी (Sunil Lahri) भी इस सीरियल का अपने घर में बैठकर आनंद ले रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की हैं जिसमें वे मेघनाथ का वध देख रहे हैं.
रामानंद सागर की पौराणिक धारावाहिक "रामायण" 28 मार्च से दूरदर्शन पर प्रसारित हो गया हैं . अब आनेवाले एपिसोड में राम और रावण के बीच युद्ध शुरू होने वाला हैं. तो वही लास्ट एपिसोड में मेघनाथ का वध लक्ष्मण के हाथों हो गया. लक्ष्मण ने रावण के पुत्र मेघनाथ का सिर अपने तीर से अलग कर उनका वध किया था. यह भी पढ़े: BARC की टीआरपी में दूरदर्शन एक बार फिर टॉप पर, लॉकडाउन में रामायण की वापसी बना कामयाबी की बड़ी वजह
सुनील लहरी ने भी इस सीन को अपने घर में बैठकर लुफ्त उठाया. उन्होंने तुरंत अपने सोशल अकाउंट पर इसकी एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा "मेघनाथ वध देख रहा हूं." इस सीन को उन्होंने 3 दशक पहले शूट किया था और आज वे इसे टीवी पर आराम फरमाते हुए देख रहे हैं तो मानो लगता हैं की उनकी इस सीन को लेकर पुरानी यादें ताजा हुई होगी शायद इसीलिए उन्होंने अपनी आज ये फोटो अपलोड की.