चेतन हंसराज सबसे पहले पहुंचे थे कुशल पंजाबी के घर, लटकी लाश देखकर छूट गए पसीने, खौफनाक मंजर किया बयान

चेतन हंसराज ने कहा कि कुशल कभी परेशानियों के बारे में नहीं बताता था. लेकिन मुझे पता था कि कोई परेशानी है लेकिन इतना भी नहीं कि ऐसा कर ले.

कुशल पंजाबी और चेतन हंसराज (Image Credit: Instagram)

एक्टर कुशल पंजाबी (Kushal Punjabi) की मौत की खबर से टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) में भूचाल सा आ गया है. कुशल ने पाली हिल स्थित अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. जिसके बाद पुलिस को कुशल के घर में सुसाइड नोट मिला. जिसमें कुशल ने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं माना है. ऐसे में अब कुशल के सबसे अच्छे दोस्त और घटना स्थल पर सबसे पहले पहुंचने वाले चेतन हंसराज (Chetan Hansraj)ने अब पूरी घटना को सिलसिलेवार बताया है. स्पॉटबॉय से खास बात करते हुए चेतन हंसराज ने कुशल को लेकर कई अहम जानकरी सामने लाई है.

चेतन हंसराज ने बताया कि सबसे पहले कुशल के पिता का उनको फोन आया और उन्होंने कहा कि कुशल से बात ना हो पा रही है. जिसके बाद चेतन भी अपने दोस्तों में फोन किए लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई. जिसके बाद चेतन कुशल के पैरेंट्स और चाभीवाले के साथ रात 11 बजे उसके फ्लैट पहुंचे. ऐसे में जब घर का दरवाजा खुला तो सबके होश उड़ गए. कुशल की बॉडी फैन से लटकी हुई थी. ऐसे में जब उन्होंने बॉडी उतरनी चाही तो वो पूरी तरह से ठंडी पड़ चुकी थी. जाहिर कुशल की मौत काफी पहले हो चुकी थी. चेतन के मुताबिक उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि कुशल जैसा लड़का जो जिंदगी पूरे मजे से जीता था वो इतना बड़ा कदम उठा सकता है.

ऐसे में जब चेतन से पूछा गया कि क्या कभी कुशल ने अपनी लाइफ की परेशानियों के बारे में बात की थी? जिसपर चेतन ने कहा कि वो इतनी डिटेल्स कभी नहीं डेटा था. लेकिन मुझे पता था कि कोई परेशानी है लेकिन इतना भी नहीं कि ऐसा कर ले. मैंने इससे निकल नहीं पा रहा हूं. मुझे अब भी लग रहा है कि ये कोई मूवी है. मेरा दिमाग इसे सच नहीं मान रहा.

इसके आगे चेतन कहा कि अगर कुशल ऐसा कर सकता है तो मुझे डर लग रहा है कोई भी कुछ भी कर सकता है. मुझे लगता है कि हमारा प्रोफेशन अब बहुत निराशा से भरा गया है. लोगों को अब एक दूसरे से ज्यादा बातें करनी चाहिए.

Share Now

\