'कुमकुम भाग्य' की अभिनेत्री शिखा सिंह ने बच्ची को दिया जन्म

अभिनेत्री शिखा सिंह और उनके पति करण शाह के घर किलकारियां गूंजी हैं. अभिनेत्री ने एक बच्ची को जन्म दिया है, जिसका नाम अलान्या रखा गया है. इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक तस्वीर के साथ उन्होंने अपनी बच्ची को सबसे मिलवाया, जिसे पालने में सोते हुए देखा जा सकता है.

शिखा सिंह और करण शाह (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री शिखा सिंह (Shikha Singh) और उनके पति करण शाह (Karan Shah) के घर किलकारियां गूंजी हैं. अभिनेत्री ने एक बच्ची को जन्म दिया है, जिसका नाम अलान्या रखा गया है. इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक तस्वीर के साथ उन्होंने अपनी बच्ची को सबसे मिलवाया, जिसे पालने में सोते हुए देखा जा सकता है.

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, "बेबी अलान्या आप सभी के प्यार के लिए आपको शुक्रिया कह रही है." बच्ची के जन्म से पहले शिखा ने एक नोट साझा किया था. यह भी पढ़े: टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह गोयल की मां हुईं कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से मदद मांगने पर मिला ये जवाब

शिखा सिंह पोस्ट (Photo Credits: Instagram)

उन्होंने लिखा था, "जब तुम मेरे अंदर थे तब मैं अकसर सोचा करती थी कि इस दुनिया में तुम क्या बनकर आओगे. हम बस यही दुआ करते हैं कि तुम स्वस्थ रहो, खुश रहो, ईमानदार और दयावान बनो. तुमसे मिलने का बेसब्री से इंतजार है."

'ना आना इस देश लाडो' और 'कुमकुम भाग्य' से चर्चा में आईं शिखा ने साल 2016 में करण से शादी की.

Share Now

\