केबीसी में पहला सवाल आया कोरोना वायरस पर, क्या आप जानते है इसका जवाब?

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का ऐसा कहर फैला हुआ है. जिसके चलते अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है. जबकि अर्थव्यवस्था का हाल बेहाल हो रखा है. ऐसे में KBC में कोरोना को लेकर जो सवाल किया गया उसका जवाब शायद ही किसी को ना मालूम हो.

(Photo Credits: Twitter)

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो केबीसी (KBC) के अगले सीजन की शुरुआत होने जा रही हैं. इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 मई से शुरू हो चुकी है. जो 22 मई तक चलेगी. हर रात 9 बजे एक सवाल पूछा जाएगा. जिसका सही जवाब देने वाले इस शो में मौका पाने के और करीब आ सकते हैं. कौन बनेगा करोड़पति का ये 12 सीजन है. ऐसे में कई लोगों के पास एक बार फिर मौका मिल सकता है सही जवाब देकर अपनी किस्मत बदलने का. हालांकि इसमें मौका पाने की शुरुआत हो चुकी है. केबीसी रजिस्ट्रेशन के लिए अमिताभ बच्चन ने पहला सवाल कोरोना वायरस को लेकर पूछा है.

दरअसल पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का ऐसा कहर फैला हुआ है. जिसके चलते अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है. जबकि अर्थव्यवस्था का हाल बेहाल हो रखा है. ऐसे में KBC में कोरोना को लेकर जो सवाल किया गया उसका जवाब शायद ही किसी को ना मालूम हो. अमिताभ बच्चन ने कोरोना को लेकर जो सवाल किया था वो ये था कि

चीन में कहां सबसे पहले कोरोना वायरस रोग 2019 या कोविड 19 की पहचान हुई थी?

शेन्ज़ेन

वुहान

बीजिंग

शंघाई

केबीसी सीजन 12 के लिए खुद को रजिस्टर करने केंडिडेट को इन सवालों के सही जवाब एसएमएस या SonyLIV ऐप के माध्यम से देने होंगे.

Share Now

\