KBC 12 के रजिस्ट्रेशन के लिए अमिताभ बच्चन ने पूछा 5वां सवाल, इस सुपरस्टार से जुड़ा हुआ है जवाब
केबीसी के इस सवाल का जवाब आप मैसेज के जरिये या फिर सोनी लाइव एप के जरिए दे सकते हैं. इस शो में हिस्सा लेने कि लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है.
अमिताभ बच्चन के शो केबीसी 12 (KBC 12) के रजिस्ट्रेशन के लिए सवालों का सिलसिला शुरू हो चुका है. ये सिलसिला 22 मई तक चलेगा. जिसमें दर्शक हर रोज आने वाले नए सवालों की सही जवाब देकर शो में जाने का मौका जीत सकते हैं. कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के रजिस्ट्रेशन के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आज 5वां सवाल पूछ लिया है. इस सवाल का जवाब फिल्मी दुनिया की खबरों में रुचि रखने वाले लोग आसानी से दे सकते हैं. दरअसल अमिताभ ने जो सवाल पूछा है वो फिल्मी दुनिया के एक बड़े स्टार के शुरूआती करियर से जुड़ा हुआ है.
तो आइए जानते है क्या है केबीसी 12 में मौका पाने के लिए 5वां सवाल. अमिताभ ने पूछा कि,
सवाल- अपने शुरुआती करियर में कौन से सुपरस्टार "वागले की दुनिया", " फौजी", और "सर्कस" टीवी धारावाहिकों में नजर आए हैं?
जवाब-
A-सलमान खान
B- शाहरुख खान
C- आमिर खान
D- संजय दत्त
केबीसी के इस सवाल का जवाब आप मैसेज के जरिये या फिर सोनी लाइव एप के जरिए दे सकते हैं. इस शो में हिस्सा लेने कि लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है इसके साथ ही आपको उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए. सही सवालों का जवाब देने वालों को ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा.