Kaun Banega Crorepati 13 लेकर आ रहे हैं Amitabh Bachchan, जानें करोड़पति बनने का सही तरीका और Registration प्रक्रिया

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सबसे हिट टीवी शोज में से एक रहा है. अब इस शो के दर्शकों के लिए एक खास खबर सामने आई है. मेकर्स इस शो का 13वां सीजन लेकर आ रहे हैं जिसकी आधिकारिक घोषणा शो को प्रसारित करने वाले टीवी चैनल सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर की है.

कौन बनेगा करोड़पति (Photo Credits: Twitter)

Kaun Banega Crorepati 13 Registration: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सबसे हिट टीवी शोज में से एक रहा है. अब इस शो के दर्शकों के लिए एक खास खबर सामने आई है. मेकर्स इस शो का 13वां सीजन लेकर आ रहे हैं जिसकी आधिकारिक घोषणा शो को प्रसारित करने वाले टीवी चैनल सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर की है. बिग बी का इस शो से एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है जिसमें वो कह रहे हैं कि अपने सपनों को सरकार करने के लिए केवल तीन अक्षरों का फासला है, कोशिश की. तो उठाइये अपना फोन और हो जाइए तैयार क्योंकि 10 मई से शुरू होने जा रहा है केबीसी 13 का रजिस्ट्रेशन.

कोरोना के चलते शूटिंग समेत अन्य चीजों को लेकर सामने आई विकट परिस्थिति के बावजूद केबीसी 12 दर्शकों के बीच हिट रहा. अब बिग बी इसका 13वां सीजन लेकर आ रहे हैं. कयास लगाया जा रहा है कि शो के आनेवाले सीजन को इस साल अगस्त में ऑन-एयर किया जा सकता था. पिछले साल कोरोना लॉकडाउन के चलते शो को देरी से सितंबर में प्रसारित किया गया था.

ये भी पढ़ें: Arjun Tendulkar की इस हरकत के चलते Amitabh Bachchan के सामने शर्मिंदा हो गए थे Sachin Tendulkar, जानें पूरा किस्सा

ज्ञात हो कि पिछले साल कोविड संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए बिना दर्शकों के शो को शूट किया गया था. आनेवाले समय में अगर स्थिति नहीं सुधरती है तो मेकर्स इस साल भी दर्शकों की गैरमौजूदगी में इसे शूट करेंगे. इस लिहाज से जैसे पिछले वर्ष ऑडियंस पोल की जगह वीडियो अ फ्रेंड लाइफलाइन का विकल्प प्रतियोगियों को दिया गया उसी तरह इस वर्ष भी इस लाइफलाइन को बरकरार रखा जा सकता है.

बता दें कि भाग लेने वाले व्यक्ति से कुल 15 सवाल किये जाएंगे और इन सभी सवालों के सही जवाब देकर 7 करोड़ रूपए की रकम जीती जा सकती है.

Share Now

\