करण सिंह ग्रोवर, बिपाशा बसु ने आरती सिंह को जन्मदिन पर दी बधाई

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' से सूर्खियों में आईं प्रतिभागी आारती सिंह रविवार को अपना जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में उनके तमाम दोस्त उन्हें बधाई दे रहे हैं, जिनमें करण सिंह ग्रोवर और अभिनेत्री बिपाशा बसु का भी नाम शामिल है.

बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर और आरती सिंह (Photo Credits: Instagram)

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' से सूर्खियों में आईं प्रतिभागी आरती सिंह (Arti Singh) रविवार को अपना जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में उनके तमाम दोस्त उन्हें बधाई दे रहे हैं, जिनमें करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) और अभिनेत्री बिपाशा बसु (Bipasha Basu) का भी नाम शामिल है. करण ने सोशल मीडिया पर एक बूमरैंग वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह आरती के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं

करण ने इसके साथ लिखा, "आरती तुम्हें जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई..तुम्हारे जितनी किसी साफ दिल के इंसान का मिलना काफी दुर्लभ है. मैं अपनी जिंदगी में तुम्हें पाकर धन्य हूं. यह ब्रह्मांड तुम्हें असीम व अनंत खुशी, प्यार और सफलता का आशीर्वाद दें! हमेशा चमकती रहो."  ये भी पढ़ें: करण सिंह ग्रोवर संग पूल में मस्ती करती दिखाई दी बिपाशा बसु, सोशल मीडिया पर शेयर की रोमांटिक फोटोज

करण की पत्नी व अभिनेत्री बिपाशा बसु ने भी आरती को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, "हमेशा खुश रहो."

Share Now

\