#MeToo: अभिनेत्री ने किया चौंकाने वाला खुलासा, निर्देशक ने कहा था- कपड़े उतारकर दिखाओ

मी टू अभियान में अब एक और मामला सामने आया है. डेली सोप 'दिल से दिल तक' की एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने एक चौंकने वाला खुलासा किया है

#MeToo: अभिनेत्री ने किया चौंकाने वाला खुलासा, निर्देशक ने कहा था- कपड़े उतारकर दिखाओ
जैस्मीन भसीन (Photo Credits: Youtube)

मी टू अभियान में अब एक और मामला सामने आया है. डेली सोप 'दिल से दिल तक' की एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने एक चौंकने वाला खुलासा किया है. ज़ूम टीवी से बात करते हुए जैस्मीन ने बताया कि जब वह मुंबई आई थी, तब उनके साथ एक निर्देशक ने कितना गलत बरताव किया था. उन्होंने कहा कि, "मुंबई आकर मैंने कई ऑडिशन्स दिए और कई मीटिंग्स के लिए भी गई. एक बार एक एजेंसी द्वारा मुझे पता लगा कि एक निर्देशक फिल्म बना रहे हैं. मुझसे कहा गया कि मुझे उनसे मीटिंग करनी चाहिये. इसके बाद मैं ऑडिशन के लिए चली गई."

जैस्मीन ने आगे कहा कि, " उस निर्देशक ने मुझसे पूछा कि मैं अभिनेत्री बनने के लिए क्या कर सकती हूं. उन्होंने कहा कि वह मुझे बिकिनी में देखने चाहते हैं. उन्होंने मुझे कपड़े उतारकर दिखाने को कहा. मैंने उनसे कहा कि एक लड़की से बात करने का यह कोई ढंग नहीं है. उनका कहना था कि वह मेरे बॉडी लुक्स देखना चाहते हैं. मुझे पता था कि मैं यहां से निकल नहीं सकती हूं. मैंने उनसे कहा कि अभी मैं ऐसा ऑडिशन नहीं दे सकती है. हम बाद में मिलेंगे." जैस्मीन ने बताया कि बाद में एजेंसी ने उनसे माफ़ी मांगी थी.

यह भी पढ़ें:-  #MeToo की कहानियां सुनकर आगबबुला हो जाती हैं रवीना टंडन, दिया ये बयान

बता दें कि मी टू अभियान के चलते कई मशहूर हस्तियों पर यौन उत्पीड़न का इल्जाम लग चुका है. इस सूची में साजिद खान, सुभाष घई, नाना पाटेकर, रजत कपूर, विकास बहल, मुकेश छाबड़ा, आलोक नाथ,विवेक अग्निहोत्री और अभिजीत भट्टाचार्य जैसे कई सितारों का नाम शुमार है.


संबंधित खबरें

Holi 2025: होली के रंग में डूबे टीवी सितारे, देवोलीना भट्टाचार्यजी ने पति के साथ तो गुरमीत चौधरी ने परिवार संग मनाया रंगों का त्योहार (View Pics and Watch Video)

Aditi Sharma Breaks Silence on Cheating and Abuse Allegations: अदिति शर्मा ने पति अभिनीत कौशिक के धोखाधड़ी के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा - 'घरेलू हिंसा मेरी तरफ से नहीं थी'

‘Let Me Live My Life in Peace’: बॉडी शेमिंग पर भड़की सुम्बुल तौकीर, बढ़े वजन को लेकर दिया करारा जवाब!

Hina Khan के कैंसर दावे पर Rozlyn Khan का बड़ा आरोप, मेडिकल रिपोर्ट शेयर कर बताई सच्चाई!

\