Janmashtami 2024: टीवी के लोकप्रिय श्री कृष्ण - सौरभ राज जैन, सुमेध मुदगलकर और नीतीश भारद्वाज
Actors who played Lord Krishna on TV (Photo Credits: X)

Janmashtami 2024: भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष यह पर्व 26 अगस्त 2024 को मनाया जा रहा है. हर साल यह पर्व भाद्रपद माह के आठवें दिन पड़ता है. इसे कृष्णाष्टमी, गोकुलाष्टमी, अष्टमी रोहिणी, श्रीकृष्ण जयंती और श्री जयंती के नाम से भी जाना जाता है. भगवान कृष्ण, भगवान राम और भगवान शिव भारतीय टेलीविजन पर सबसे अधिक दिखाए गए देवताओं में से हैं. यहां उन प्रमुख कलाकारों की चर्चा की जा रही है जिन्होंने छोटे पर्दे पर कान्हा की भूमिका में अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता है. Krishna Janmashtami Songs 2024: कृष्ण जन्माष्टमी पर गूंजेंगे बॉलीवुड के ये खास गीत, भक्ति और उमंग से भर जाएगी शाम

सौरभ राज जैन

सौरभ राज जैन ने स्वास्तिक प्रोडक्शंस के टीवी शो 'महाभारत' (2013-2014) में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाकर देशभर में लोकप्रियता हासिल की. नितीश भारद्वाज के बाद, वह आधुनिक पीढ़ी के ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने मधुसूदन की भूमिका को बखूबी निभाया है. सौरभ राज जैन ने 'देवों के देव...महादेव' और 'जय श्री कृष्ण' में भगवान विष्णु का किरदार भी निभाया है. वास्तविक जीवन में भी सौरभ काफी आध्यात्मिक व्यक्ति माने जाते हैं. वर्षों से उन्हें दर्शकों का असीम सम्मान मिला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sourabh Raaj Jain (@sourabhraaj.jain)

नितीश भारद्वाज

23 साल की उम्र में नितीश भारद्वाज ने बी.आर चोपड़ा की 'महाभारत' में भगवान कृष्ण की भूमिका से देशभर में सनसनी मचा दी थी. पशु चिकित्सा में डिग्री हासिल करने वाले नितीश ने थिएटर की दुनिया में कदम रखने से पहले महालक्ष्मी रेस कोर्स में काम किया था. उनके दोस्त रवि बासवानी ने उन्हें हिंदी मनोरंजन जगत से परिचित कराया. नितीश भारद्वाज 'चक्रव्यूह' थिएटर प्रोडक्शन के भी मुख्य कलाकार हैं, जो भारत के सबसे सफल प्रोडक्शनों में से एक है.

सुमेध मुद्गलकर

प्रतिभाशाली डांसर और अभिनेता सुमेध मुद्गलकर ने 2018 से जनवरी 2023 तक स्टार भारत के शो 'राधाकृष्ण' में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई. इस शो में मल्लिका सिंह ने राधा रानी का किरदार निभाया. सुमेध ने 'जय कन्हैया लाल की' में भगवान विष्णु के रूप में भी एक कैमियो किया था.

निरनय समाधिया

इंदौर के निरनय समाधिया ने 'परमावतार श्रीकृष्ण' (2017) में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई और वह टीवी के सबसे प्यारे कृष्ण माने जाते हैं. 300 बच्चों के ऑडिशन के बाद उन्हें इस भूमिका के लिए चुना गया था. आज भी दर्शक उन्हें शो के छोटे और प्यारे कान्हा के रूप में पसंद करते हैं.

सर्वदमन बनर्जी

बंगाली अभिनेता सर्वदमन बनर्जी ने 1993 के हिट टीवी शो 'कृष्ण' में मुख्य भूमिका निभाई थी. उन्होंने 1983 की फिल्म 'आदि शंकराचार्य' में भी प्रमुख भूमिका निभाई थी, जो राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रही थी.

जन्माष्टमी के अवसर पर लोग अपने घरों को सजाने में व्यस्त रहते हैं. गोपाल के लिए सुंदर पोशाकें खरीदने से लेकर छप्पन भोग तैयार करने तक, इस पर्व का अपना ही आकर्षण है. मथुरा और वृंदावन में होने वाले उत्सव लाखों पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.