Indian Idol का हिस्सा रही रेणु नागर के बॉयफ्रेंड की जहर खाने से मौत, गंभीर हालात में ICU में भर्ती हैं सिंगर
रिपोर्ट के मुताबिक अलवर की रहने वाली सिंगर रेणु नागर के बॉयफ्रेंड रवि नट की जहरीला खाना से मौत हो गई है. प्रेमी के मौत की खबर सुनकर रेणु नागर की तबीयत भी खराब हो गई है
टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) का हिस्सा रह चुकी सिंगर रेणु नागर (Renu Nagar) को लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अलवर की रहने वाली सिंगर रेणु नागर के बॉयफ्रेंड रवि नट की जहरीला खाना से मौत हो गई है. प्रेमी के मौत की खबर सुनकर रेणु नागर की तबीयत भी खराब हो गई है जिसके बाद उन्हें मित्तल अस्पताल के ICU में एडमिट कराया गया है.
आजतक की खबर के मुताबिक रेणु की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज किया जा रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक रेणु नागर एक महीने पर अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई थी. जिसके बाद सिंगर के पिता ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. 5 दिन पहले ही दोनों वापस लौटे थे. लेकिन बीती रात रवि ने जहरीला खाना खा लिया और उसकी तबीयत बिगड़ने लग गई. जिसके बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. परिवार के मुताबिक उसने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी उसने नहीं दी है.
दरअसल रवि नट रेणु नागर के घर तबला सीखने आता था. जहां दोनों के बीच दोस्ती बढ़ती चली गई. जून महीने में दोनों घर छोड़कर भाग गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक रवि के दो बच्चे और पत्नी भी हैं.