हिना खान का Hot बिकिनी लुक हुआ वायरल, मालदीव में बॉयफ्रेंड संग मना रही हैं छुट्टियां
हिना खान (Image Credit: Instagram)

हिना खान (Hina Khan) ने अपनी शुरुआत भले ही छोटे परदे से की हो लेकिन आज उन्हें बॉलीवुड के तमाम बड़े बड़े नाम अच्छे से जानते हैं. हिना खान ने ये मुकाम अपने हुनर और टैलेंट के दम पर हासिल किया है. यही वजह है कि आज हिना खान की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है. तो वहीं मेकर्स भी हिना की इस पॉपुलारिटी को भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. फिलहाल हिना अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं. इस पिछले कुछ समय से हिना ने अपने इस वैकेशन की कई तस्वीरें शेयर की. ऐसे में अब हिना खा की नई तस्वीरें सामने आई है जिसमें हिना खान बिकिनी में नजर आ रही हैं.

हिना खान ने अपने इन्स्टा पर एक बाद एक कई तस्वीरें शेयर की है. जिसमें वो बिकिनी पहने हुए दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों में हिना का हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है. किसी तस्वीर में अपनी अदाओं से किसी में अपने अपने कातिल लुक से हिना खान फैंस के दिलों पर बिजलियां गिरा रही हैं. आप भी देखिए हिना खान की ये खास बिकिनी तस्वीरें.

 

View this post on Instagram

 

Aaahhhh this smell of salt and sand.. I am wild, beautiful within and free.. just like the sea 🌊 @kurumba_maldives PC- @rockyj1

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

वर्कफ्रंट की बात करे तो हाल ही में हिना खान का एक सिंगल रांझना भी सामने आया है. जिसमें वो प्रियांक शर्मा के साथ नजर आ रही है. इस गाने में हिना और प्रियांक बेहद ही क्यूट लग रहे हैं. इस गाने को प्रमोट करने के लिए हिना और प्रियांक बिग बॉस के मंच पर भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने सलमान खान के साथ मस्ती करने के संग घर के अंदर भी कंटेस्टेंटस के साथ टास्क खेला. वैसे हिना खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी में हैं. वो अगले साल विक्रम भट्ट की फिल्म हैक्ड से सिनेमाघरों में नजर आएंगी.