एकता कपूर ने दिया बड़ा बयान, कहा- लोकप्रिय चीजों की हमेशा आलोचना की जाती है

अपनी आगामी वेब श्रृंखला 'अपहरण' की रिलीज की तैयारी कर रहीं फिल्म निर्माता एकता कपूर ने अपने सभी आलोचकों को जवाब देते हुए कहा है कि दुनिया भर में किसी भी लोकप्रिय चीज की हमेशा आलोचना की जाती है....

एकता कपूर (Photo Credit-IANS)

मुंबई: अपनी आगामी वेब श्रृंखला 'अपहरण' (Apaharan) की रिलीज की तैयारी कर रहीं फिल्म निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने सभी आलोचकों को जवाब देते हुए कहा है कि दुनिया भर में किसी भी लोकप्रिय चीज की हमेशा आलोचना की जाती है. एकता ने एएलटीबालाजी (ALTBalaj) की वेब श्रृंखला (Web Series) के कलाकारों अरुणोदय सिंह, (Arunoday Singh) निधि सिंह (Nidhi Singh) और माही गिल (Mahi Gil) के साथ बुधवार को मीडिया के साथ बातचीत की. एकता की हमेशा इस बात को लेकर आलोचना की जाती है कि वह अपने शो के माध्यम से अंधविश्वास और यौन सामग्री दिखाती हैं.

इस पर एकता ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि पर्दे पर सेक्स दिखाती हूं. स्क्रीन पर सेक्स दिखाना गलत नहीं है. हमें सेक्स के साथ कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. मुझे लगता है कि हमारे देश के साथ समस्या यह है कि हमारे पास दांतों के दो सेट हैं. एक दिखाने के लिए और दूसरा चबाने के लिए. हमें गैर सहमति के सेक्स और यौन अपराधों के साथ समस्या होनी चाहिए."

उन्होंने कहा, "जहां तक अंधविश्वास का सवाल है. 'नागिन' (Nagin) एक काल्पनिक शो है. मुझे 'हैरी पॉटर' (Harry Potter) और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' (Game of Thrones) पसंद है. हम उस स्तर के इफेक्ट्स नहीं दिखा पाते हैं क्योंकि हमारा बजट उनकी तुलना में 1/100 है और जिस दिन हम उस तरह के बजट को हासिल कर लेंगे हम उस तरह के इफेट्स दिखा देंगे. हम अपनी कहानी पर काफी काम करते हैं और यही वजह है कि 'नागिन' इतना बड़ा हिट है."

यह भी पढ़ें:  एकता कपूर के धारावाहिक 'दिल ही तो है' में मुख्य भूमिका में नजर आएगी अभिनेत्री योगिता बिहानी

उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया में लोकप्रिय चीजों की आलोचना की जाती हैं. आलोचना के डर के बिना आप एक भी कदम आगे नहीं बढ़ा सकते."

Share Now

\