श्वेता तिवारी ने टूटी शादियों को लेकर दिया बयान, कहा-इन मामलों में महिला को दोषी ठहराना आसान

टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने उस वाकये को याद किया, जब उन्होंने पति अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाने के बाद उनसे अलग होने का फैसला किया. अभिनेत्री का कहना है कि शादी टूटने पर कई लोगों के लिए उन्हें दोषी ठहराना आसान है, क्योंकि 2007 में राजा चौधरी के साथ भी उनकी शादी टूट चुकी है.

श्वेता तिवारी (Photo Credits: Instagram @ShwetaTiwari)

टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने उस वाकये को याद किया, जब उन्होंने पति अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाने के बाद उनसे अलग होने का फैसला किया. अभिनेत्री का कहना है कि शादी टूटने पर कई लोगों के लिए उन्हें दोषी ठहराना आसान है, क्योंकि 2007 में राजा चौधरी (Raja Chaudhary) के साथ भी उनकी शादी टूट चुकी है.  यह भी पढ़ें: रश्मि देसाई ने बिग बॉस 13 में किया कॉन्फेशन, कहा- हां मैं 2016 में कंगाल और बेघर हो गई थी

'हिंदुस्तानटाइम्स डॉट कॉम' को दिए एक साक्षात्कार में श्वेता ने कहा, "लोगों के लिए यह कहना आसान है कि लड़की ने ही कुछ किया होगा या उसमें ही कोई प्रॉब्लम होगी, तभी दूसरी शादी भी नहीं चल पाई."

यह भी पढ़ें: श्वेता तिवारी की वेब सीरीज का बोल्ड ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Hot Kissing सीन्स से भरा ये Video

उन्होंने कहा, "जब मैंने अपने करियर में ऊंचाई पर होने के दौरान शादी की थी तो लोगों ने मुझसे कहा कि अब यह मेरे लिए खत्म हो गया, लेकिन मैंने लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दिया. यहां तक कि मैंने इसकी परवाह भी नहीं की कि मेरा खानदान क्या कहेगा, जो पांच साल में बस यह पूछते हैं कि मैं कैसी हूं. मैं बस अपनी, अपने बच्चों और परिवार की परवाह करती हूं." बेटी पलक के बारे में श्वेता ने कहा वह एक मां की तरह उनका ख्याल रखती हैं.

Share Now

\