टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने किया साफ- पायलट भाई को नहीं हुआ है कोरोना वायरस, करें रिस्पेक्ट
दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा की कोरोना शेमिंग गंभीर समस्या है. दूरी बनाए रखें, लेकिन ऐसे समय इंसानियत ना खोए.
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) वैसे तो अकसर सौम्य स्वभाव के लिए जानी जाती हैं. लेकिन बात जब परिवार आ जाए तो हर आम इंसान की तरह उन्हें भी गुस्सा आ ही जाता है. दिव्यांका के गुस्से की वजह बने है वो लोग जो उनके परिवार के साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं. दरअसल दिव्यांका के भाई एक पायलट (Pilot) हैं और देश विदेश की यात्रा पर जाते रहे हैं. कोरोना वायरस फैलाव के बीच उन्होंने एहतियात के तौर पर खुद को घर में पिछले 2 हफ्ते क्वारंटाइन कर रखा है. हालांकि उनमे कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं मिले है लेकिन उनकी सोसाइटी में इस बात की अफवाह फैल गई वो कोरोना वायरस संक्रमित हैं. जिसके चलते उनके परिवार को कोरोना शेमिंग का सामना करना पड़ रहा है
दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने इंस्टा पर लिखा कि कोरोना शेमिंग गंभीर समस्या है. दूरी बनाए रखें, लेकिन ऐसे समय इंसानियत ना खोए. मेरा भाई पायलट है और उसने खुद से ही क्वारंटाइन कर रखा है, पिछले 13 दिन में उसमें कोई लक्षण नहीं मिले हैं. भोपाल में मेरे घर पर बोर्ड लगाया गया जो जरूरी था, लेकिन उसमें कही भी ये नहीं लिखा कि मेरा भाई कोरोना पॉजिटिव नहीं है. जिसके चलते कई तरह की समस्यों का सामना करना पड़ रहा है.
इसके साथ ही दिव्यांका ने लिखा कि मेरे पिता भी रिस्क लेकर सभी को दवाईयां पहुंचा रहे हैं. मेरे भाई ने बिना डरे सभी को एक देश से दूसरे देश में पहुंचाया, कई लोग दिन रात लोगों की मदद करने में जुटे हैं. ऐसे में आप अगर आप उनका शुक्रिया नहीं कर सकते तो उनकी रिस्पेक्ट करें.