कोरोना वायरस पर ढिंचैक पूजा ने बनाया गाना, सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बाढ़

पूजा का ये गाना सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी फ़ैल रहा हैं. हमेशा की तरह एक बार फिर पूजा का ये गाना लोगों के निशाने पर है.

ढिंचैक पूजा (Image Credit: YouTube)

कोरोना वायरस (Coronavirus) आज पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा बना हुआ. यही वजह है कि हर तरफ इसके ही चर्चे सुनने को मिल रहे हैं. यही कारण है कि कोरोना को लेकर तमाम तरह के गाने बन चुके हैं. फिर चाहे वो भजन हो या फ़िल्मी गीत, उसकी धुन पर कोरोना के उपर कई गीत सामने आ चुके है. ऐसे में अब इंटरनेट की सनसनी और ट्रोलर्स की फेवरेट ढिंचैक पूजा ने भी कोरोना वायरस पर गाना रिलीज कर दिया है. जाहिर है एक बार फिर ढिंचैक पूजा का गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है और एक बार फिर लोग इस गाने का मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे हैं.

ढिंचैक पूजा ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस गाने को शेयर किया है. जिसमें वो लोगों से कोरोना से बचने की सलाह देती दिखाई दे रही हैं. ढिंचैक पूजा के इस गाने को बोल है होगा न कोरोना. आप भी देखिए पूजा का ये गाना.

पूजा का ये गाना सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी फ़ैल रहा हैं. हमेशा की तरह एक बार फिर पूजा का ये गाना लोगों के निशाने पर है. गाना देखने के बाद किसी ने लिखा कि इसे देखकर कोरोना वापस चीन भाग जाएगा तो किसी ने कहा कि इसे सुनकर ही तबीयत खराब हो रही हैं.

ढिंचैक पूजा अपने गाने अलग अंदाज और लिरिक्स के चलते हमेशा से लोगों के निशाने पर रही हैं. हालांकि इसी के चलते उन्हें बिग बॉस तक में आने का मौका मिला. जहां उन्होंने सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक के सामने परफॉर्म किया था.

 

Share Now

\