दीपिका चिखलिया के फेक अकाउंट से डोनेशन की मांग, रामायण की सीता ने सभी को किया आगाह

दीपिका चिखलिया ने ट्विटर पर अपने फैन्स से इस फेक अकाउंट के बारे में जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि इंस्टाग्राम पर एक फेक अकाउंट है जो कि डोनेशन की मांग कर रहा है. इसलिए सावधान.

दीपिका चिखलिया (Photo Credits: Instagram)

लॉकडाउन में टीवी पर रामायण (Ramayan) की वापसी ने 3 दशक पुराने इस शो को एक बार फिर चर्चा में ला दिया. लोगों ने एक बार फिर इस शो पर जमकर अपना प्यार लुटाया. नतीजा ये हुआ कि शो से जुड़े तमाम सितारें एक बार फिर चर्चा में आ गए. फिर चाहे वो राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Gowil) हो या फिर सीता बनी दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia). लक्ष्मण का किरदार निभा चुके सुनील लहरी की भी जबरदस्त फैन फॉलोविंग देखने को मिल रही हैं. लेकिन इसी फैन फॉलोविंग के चलते कुछ लोग इनके नाम एक के फर्जी अकाउंट भी बनाकर सोशल मीडिया पर चला रहे हैं. हालांकि सितारों के नाम से फर्जी अकाउंट होना बड़ी बात नहीं है लेकिन उसका गलत इस्तेमाल जरूर परेशान करने वाला हो सकता है.

ऐसा ही एक मामला सामने आया दीपिका चिखलिया के सामने भी. जिसके चलते एक्ट्रेस ने ट्विटर पर अपने फैन्स से इस फेक अकाउंट के बारे में जानकारी शेयर करते बताया है कि इंस्टाग्राम पर एक फेक अकाउंट है जो कि डोनेशन की मांग कर रहा है. इसलिए सावधान.

इस फर्जी अकाउंट को 5 हजार लोग फॉलो कर रहें है. यही दीपिका की सबसे बड़ी परेशानी है. जिसके चलते एक्ट्रेस ने खुद ही मामले को सामने लाते हुए फैन्स को आगाह किया है कि कोई उनके नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे डोनेट करने को कह रहा है.

Share Now

\