Ramanand Sagar Ramayan Returns On Doordarshan: प्रभु श्री राम पधारेंगे आपके द्वार! दूरदर्शन पर प्रिय धारावाहिक 'रामायण' का होगा पुन: प्रसारण

प्रभु श्री राम एक बार फिर से आपके घर पधार रहे हैं! भारत का सबसे लोकप्रिय धारावाहिक 'रामायण' एक बार फिर से दूरदर्शन राष्ट्रीय पर लौट रहा है. रामायण के प्रशंसकों के लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा है.

Ramayan Returns On Doordarshan: प्रभु श्री राम एक बार फिर से आपके घर पधार रहे हैं! भारत का सबसे लोकप्रिय धारावाहिक 'रामायण' एक बार फिर से दूरदर्शन राष्ट्रीय पर लौट रहा है. रामायण के प्रशंसकों के लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा है.

रामानंद सागर द्वारा निर्देशित रामायण 1987 में पहली बार प्रसारित हुई थी और तुरंत ही यह एक सांस्कृतिक घटना बन गई थी. इस शो ने न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में दर्शकों के दिल जीत लिए थे. शो में अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी के शानदार अभिनय ने रामायण के पात्रों को जीवंत कर दिया था.

रामायण सिर्फ एक धारावाहिक नहीं थी, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और मूल्यों का दर्पण है. इस शो ने राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान जैसे पात्रों के जीवन को इतने खूबसूरती से दिखाया कि वह हर किसी के मन में बस गए. रामायण ने हमें सत्य, धर्म, कर्म और प्रेम का महत्व सिखाया.

पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान दूरदर्शन ने रामायण का पुन: प्रसारण किया था. उस समय भी इस शो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. लोगों ने फिर से रामायण को देखकर अपने बचपन की यादें ताजा की थीं.

अब एक बार फिर से रामायण का दर्शन करने का मौका मिल रहा है. दूरदर्शन राष्ट्रीय पर रामायण का पुन: प्रसारण कब से शुरू होगा, इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन यह खबर सुनकर ही रामायण के प्रशंसकों में उत्साह का माहौल है. तो अगर आप भी रामायण के भक्त हैं तो तैयार हो जाइए! जल्द ही एक बार फिर से आप प्रभु श्री राम के दर्शन कर सकेंगे.

Share Now

\