Divya Agarwal's Father Passes Away Due to COVID-19: एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल के पिता का कोरोना संक्रमण के चलते हुआ निधन

इस खबर के बाद दिव्या के बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने भी अपना दुख जाहिर किया और इस मुश्किल वक्त में उनका सपोर्ट किया.

दिव्या अग्रवाल के पिता का निधन (Image Credit: Instagram)

देश में कोरोना की रफ्तार कम नहीं पड़ी है. अब तक इस 80 लाख के करीब लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि 72 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं जबकि 1 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल के पिता का भी कोरोना के चलते देहांत हो गया है. टीवी शो स्प्लिट्सविला, एस ऑफ़ स्पेस, रोडीज और रागिनी एमएमएस रिटर्न 2 में काम कर चुकी दिव्या आज एक जाना माना नाम बन चुकी हैं. लेकिन अब कोरोना के चलते उनके पिता का इंतकाल हो गया है. दरअसल दिव्या के परिवार में पहले उनके भाई कोरोना संक्रमित हुए. जिसके बाद उनके पिता भी इसकी चपेट में आ गए. ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद उन्हें नवी मुंबई के अस्पताल में एडमिट कराया गया था. लेकिन पहले से हार्ट की बीमारी से जूझ रहे दिव्या के पिता इसमें सर्वाइव नहीं कर पाए.

दिव्या के पिता की जब तबीयत बेहद खराब थी तब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर सभी से उनके लिए दुआ मांगने की अपील की थी. जिसके बाद 28 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने सभी को सोशल मीडिया के जरिये बताया कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहें.

इस खबर के बाद दिव्या के बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने भी अपना दुख जाहिर किया और इस मुश्किल वक्त में उनका सपोर्ट किया. जबकि वहीं इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स जैसे एकता कपूर, नेहा धूपिया, अली गोनी ने भी दिव्या के इस दुख में शामिल होते हुए उन्हें हिम्मत देने की बात कही.

Share Now

\