कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के जन्मदिन पर अजीज दोस्त सुनील ग्रोवर ने किया ऐसा ट्वीट, पढ़ें
कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके फैंस उन्हें तरह-तरह से स्पेशल मैसेजेस भेजकर बधाई दे रहे हैं. वहीं एक शख्स ऐसे भी हैं जिनका बर्थडे विश लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके फैंस उन्हें तरह-तरह से स्पेशल मैसेजेस भेजकर बधाई दे रहे हैं. वहीं एक शख्स ऐसे भी हैं जिनका बर्थडे विश लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. वो हैं सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), जिनके साथ कपिल की गहरी दोस्ती और फिर विवाद की खबरें मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं.
आज सुनील ने भी कपिल को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्विटर पर विश किया है. सुनील ने कपिल को अपने ट्वीट में टैग करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे पा जी. आपको लंबी और खुशहाल जिंदगी मिले. विश्व को हास्य की ये दवाई देते रहिये."
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में सुनील ग्रोवर गुत्थी, डॉक्टर मशहूर गुलाटी और रिंकू भौजी का किरदार निभाने के लिए काफी चर्चा में रहे हैं. लोग उनके इस अंदाज को बेहद पसंद करते हैं. कुछ साल पहले कपिल और सुनील के बीच विवाद की खबर आई थी और उसी समय सुनील ने उनके कॉमेडी शो को अलविदा भी कह दिया था.
लेकिन बाद में इनकी दोस्ती हो गई और अब कपिल के जन्मदिन पर सुनील का ये ट्वीट इसी बात का प्रतीक है कि उनके बीच अब किसी तरह के मतभेद नहीं हैं.