Bigg Boss 14: जैस्मिन खान, एजाज खान, नैना सिंह, निशांत मलकानी समेत ये कंटेस्टेंट्स सलमान खान के शो में आएंगे नजर? 

सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 14' को टीवी पर देखने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और ऐस में इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर हर साल की तरह इस बार भी अटकलों का बाजार गर्माता नजर आ रहा है.

Bigg Boss 14: जैस्मिन खान, एजाज खान, नैना सिंह, निशांत मलकानी समेत ये कंटेस्टेंट्स सलमान खान के शो में आएंगे नजर? 
बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स (Photo Credits: Instagram)

Bigg Boss 14 Participants: सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 14' को टीवी पर देखने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और ऐस में इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर हर साल की तरह इस बार भी अटकलों का बाजार गर्माता नजर आ रहा है. बीते दिनों सलमान खान के इस शो का दूसरा प्रोमो रिलीज किया गया जिसके साथ ही इस बात की भी पुष्टि की गई कि 3 अक्टूबर को इस शो का ग्रैंड प्रीमियर होगा.

अब सभी के मन में इस बात को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि शो में इस बार कौन-कौन से सेलिब्रिटीज हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे और साथ ही इस बार शो का क्या थीम रखा गया है. सलमान ने शो की टैग लाइन बताते हुए कहा था कि इस बार सीन पलटेगा. ऐसे में दर्शकों के बीच इसे लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. अब मीडिया में 'बिग बॉस 14' कंटेस्टेंट्स की एक लिस्ट वायरल हो रही है और कयास लगाया जा रहा है कि इस बार शो में ये कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे. देखें ये लिस्ट:

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin)

एजाज खान (Eijaz Khan)

नैना सिंह (Naina Singh)

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 14 Video & Schedule: सलमान खान ने बताई बिग बॉस 14′ के ग्रैंड प्रीमियर की डेट, इन जगहों पर देख सकेंगे ये पॉपुलर शो

निशांत सिंह मलकानी (Nishant Singh Malkani)

पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia)

जान कुमार सानु (Jaan Kumar Sanu)

एक्ट्रेस नेहा शर्मा (Neha Sharma) के नाम को लेकर भी कयास लगाया जा रहा था कि वो शो में नजर आएंगी. हालांकि एक्ट्रेस ने इस बात को पूरी तरह से गलत और झूठा करार दिया है.

इस लिस्ट को देखकर लोग भी सरप्राइज रह गए हैं अब मेकर्स ने इसमें भी कहीं न कहीं ट्विस्ट जोड़ा है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, शो के कुछ हफ्तों के बाद इसमें नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री देखने को मिलेगी.आपको बता दें कि इन कंटेस्टेंट्स के अलावा विवियन डीसेना, राजीव सेन, अध्ययन सुमन और ऋत्विक अरोड़ा जैसे नाम भी सामने आ रहे थे लेकिन इन्होंने इस शो का प्रस्ताव ठुकरा दिया.


संबंधित खबरें

Salman Khan Schools Arhaan Khan: सलमान खान ने अरहान खान और दोस्तों को लगाई फटकार, कहा - 'हिंदी नहीं आती, शर्म आनी चाहिए!'

Bishnoi Gang Members Get Bail in Salman Khan Case: सलमान खान को मारने की साजिश रचने वाले बिश्नोई गैंग के दो आरोपियों को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली जमानत!

Bigg Boss OTT 4: ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ के नए होस्ट को लेकर कयास तेज, क्या रोहित शेट्टी या सोनू सूद लेंगे सलमान खान की जगह?

Shweta Rohira Injured in Bike Accident: सलमान खान की बहन श्वेता रोहिरा का हुआ खतरनाक सड़क हादसा, फ्रैक्चर और चोटों के साथ अस्पताल से शेयर किया हेल्थ अपडेट (View Post)

\