Bigg Boss 16: Ali Fazal ने Sajid Khan को 'बिग बॉस 16' से हटाने की उठाई मांग, शेयर किया जलता हुआ पोस्टर
फिल्म डायरेक्टर साजिद खान की जबसे बिग बॉस के घर में एंट्री हुई है तभी से लोग उसे शो से हटाए जाने की मांग उठा रहे हैं. इस कड़ी में अब अली फजल का भी नाम जुड़ गया है.
Bigg Boss 16: फिल्म डायरेक्टर साजिद खान की जबसे बिग बॉस के घर में एंट्री हुई है तभी से लोग उसे शो से हटाए जाने की मांग उठा रहे हैं. इस कड़ी में अब अली फजल का भी नाम जुड़ गया है. अली फजल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सादिद खान का जलता हुआ हुआ पोस्टर शेयर किया है. साथ ही लिखा है कि तुरंत शो से बाहर किया जाए. Alia Bhatt रिलायंय हॉस्पिटल में देंगी बच्चे को जन्म?, अगले महीने Ranbir Kapoor बन सकते हैं पापा
कई एक्ट्रेस और मॉडल्स ने आगे आकर फिल्म मेकर फराह खान के छोटे भाई साजिद के खिलाफ उनकी सत्ता की स्थिति का फायदा उठाने के लिए आवाज उठाई है. साजिद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है, जिसमें पार्टियों में अपने निजी अंगों को दिखाना, एक्ट्रेसेस को कास्टिंग प्रक्रिया के हिस्से के रूप में उन्हें अपनी न्यूड तस्वीरें भेजने और महिलाओं के सामने पोर्न देखने के लिए कहना शामिल है.
अली पहले व्यक्ति नहीं हैं जो चाहते हैं कि साजिद को शो से बाहर का रास्ता दिखाया जाए. इससे पहले, शर्लिन चोपड़ा और सोना मोहापतारा ने साजिद को शो से बाहर करने की मांग रखी थी. पर हां अली फजल पहले मेल एक्टर हैं जो साजिद के खिलाफ खड़े हुए हैं. अली फजल हाल ही में ऋचा चड्डा के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधे हैं.