Bigg Boss 14: 'तारक मेहता' शो की बबिता जी उर्फ मुनमुन दत्ता करेंगी बिग बॉस 14 में एंट्री? जानें सच्चाई

सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 14' को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं और ऐसे में अब खबर आ रही है कि इस शो में मुनमुन दत्ता भी हिस्सा ले सकती हैं. टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबिता जी का किरदार निभाने वाले मुनमुन दत्ता को लेकर काफी समय से कयास लगाया जा रहा था कि वो भी बिग बॉस के घर में एंट्री करने जा रही है.

मुनमुन दत्ता (Photo Credits: Instagram)

Bigg Boss 14: सलमान खान (Salman Khan) के टीवी शो 'बिग बॉस 14' को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं और ऐसे में अब खबर आ रही है कि इस शो में मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) भी हिस्सा ले सकती हैं. टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबिता जी (Babita Ji) का किरदार निभाने वाले मुनमुन दत्ता को लेकर काफी समय से कयास लगाया जा रहा था कि वो भी बिग बॉस के घर में एंट्री करने जा रही है. अब एक्ट्रेस ने खुद इन खबरों को गलत करार देते हुए सोशल मीडिया पर अपनी सफाई पेश की है.

मुनमुन दत्ता ने अपनी इंस्टा-स्टोरी पर एक मैसेज शेयर करके बताया कि वो इस शो में नजर नहीं आएंगी. उन्होंने लिखा, "बिग बॉस के अगले सीजन में मेरी एंट्री को लेकर चल रही खबरें सच नहीं हैं. मैं इस शो को देखना पसंद करती हूं लेकिन मैं बिग बॉस के घर में एंट्री नहीं कर रही हूं. कृपया फेक पेजेस में विश्वास न करें."

मुनमुन दत्ता की इंस्टा-स्टोरी (Photo Credits: Instagram)

ये भी पढ़ें: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 14’ में होगा लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग का थीम! सामने आई ये बड़ी जानकारी

बिग बॉस 14 को लेकर कई तरह की अटकलें लगाईं जा रहा हैं. कहा जा रहा है इस बार मेकर्स शो में नया कॉन्सेप्ट लेकर आ रहे हैं और ये लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के थीम पर आधारित होगा. इसी के साथ शो के सेट को भी एक नए जगह पर लगाए जाने की बात सामने आ रही हैं. ये भी कहा गया कि सितंबर के दूसरे हफ्ते से इस शो को टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. हालांकि इसे लेकर कलर्स टीवी की ओर से अब तक किसी तरह की औपचारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Share Now

\