Bigg Boss 14: बिग बॉस के घर पहुंची हिना खान का स्टाइलिस्ट लुक हुआ वायरल, फोटो देख हो जाएंगे इम्प्रेस

सलमान खान का बहुचर्चित शो बिग बॉस 14 कलर्स टीवी पर सुर्खिया बटौर रहा हैं. इस रियालिटी शो में नए सदस्य और सीनियर सदस्य के बीच घमासान मस्ती, ट्रेजेडी शो के चाहनेवालों को देखने मिल रहीं हैं. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान अपनी फैशन के जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं. हिना अपनी स्टाइल स्टेटमेंट से अपने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं.

हिना खान (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान का बहुचर्चित शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) कलर्स टीवी पर सुर्खिया बटौर रहा हैं. इस रियालिटी शो में नए सदस्य और सीनियर सदस्य के बीच घमासान मस्ती, ट्रेजेडी शो के चाहनेवालों को देखने मिल रहीं हैं. इसी बीच टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान अपनी फैशन के जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं. हिना अपनी स्टाइल स्टेटमेंट से अपने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं.

हिना खान बिग बॉस के घर फैशनेबल डिजाइनर कपड़ों में हॉट और ग्लैमरस अंदाज में नजर आती हैं. हिना का यह हॉट लुक सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होता है. हिना ने हाल ही में एक एपिसोड में सफेद और नीले रंग की डार्सी ट्रेंच ड्रेस पहनी थी. जिसे हिना ने वाइट कलर के शूज के साथ मैच किया. वहीं हिना के खूबसूरती पर न्यूड पिंक लिपस्टिक चार चांद लगा रहीं थी. यह भी पढ़े: Bigg Boss 14: हिना खान ने बिग बॉस के घर में दिखाया अपना स्वैग, खुद को कहा शेर खान

हिना खान को बिग बॉस के इतिहास में सबसे फैशनेबल प्रतियोगियों में से एक माना जाता है. हिना खान बिग बॉस में सबसे ज्यादा पेमेंट लेनेवाली प्रतियोगिता हैं. वर्कफ्रंट कि बात करे तो हिना खान एकता कपूर के पॉप्युलर शो 'कसौटी जिंदगी के' में कोमोलिका के किरदार में नजर आई थी. इसके अलावा 'नागिन 5' में भी हिना खान नागिन के किरदार में नजर आई. वहीं हिना ने टीवी के साथ बड़े परदे पर भी विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म 'हैक' में नजर आई.

Share Now

\