Bigg Boss 14: Devoleena Bhattacharjee के सपोर्टर बनकर पारस छाबड़ा ने की एंट्री, Nikki Tamboli को बनाया टारगेट, देखें Video
सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 14' के आज के एपिसोड में पारस छाबड़ा देवोलीना भट्टाचार्जी के सपोर्टर के रूप में अपनी एंट्री करते हुए नजर आएंगे. इसी के साथ घर में आज 'टिकेट टू फिनाले' को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच काफी तनातनी देखने को मिलेगी.
Bigg Boss 14: सलमान खान (Salman Khan) के टीवी शो 'बिग बॉस 14' के आज के एपिसोड में पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) के सपोर्टर के रूप में अपनी एंट्री करते हुए नजर आएंगे. इसी के साथ घर में आज 'टिकेट टू फिनाले' को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच काफी तनातनी देखने को मिलेगी. इस टिकेट को जीतने वाले को नॉमिनेशन से सुरक्षित रखा जाएगा. शो के नए प्रोमो वीडियो में देखा गया कि पारस छाबड़ा की एंट्री पर घर वाले सरप्राइज रह जाते हैं.
बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में देखा गया कि पारस छाबड़ा देवोलीना के सपोर्टर के रूप में घर में आते हैं. उन्हें देखकर देवोलीना उन्हें खुशी से गले लगा लेती हैं. पारस आते ही देवोलीना से कहते हैं, "निक्की है जिसकी तू बजा सकती है."
इधर टिकेट टू फिनाले (Ticket To Finale) को लेकर घरवालों के बीच जंग छिड़ी हुई है क्योंकि यहां कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं. यहां राहुल वैद्य और निक्की तंबोली के बीच काफी कहासुनी देखने को मिलती है. निक्की राहुल का गेम बिगाड़ते हुए उन्हें कहती हैं, "टास्क इसी लिए होता है." इस बात को लेकर राहुल भड़क जाते हैं और दूसरों से कहते हैं कि निक्की को किसी भी तरह से हराना होगा.
बिग बॉस 14 10 फरवरी एपिसोड प्रोमो वीडियो:
ये सब देख रहे पारस देवोलीना से कहते हैं, "यही चाहिए था मुझे. निक्की है असली ट्रिगर." बात करें शो के पिछले एपिसोड की तो अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) की एविक्शन की खबर से खबर वाले दंग रह गए. ये सुनकर रुबीना दिलैक रोने लगी और कहा, "अभिनव ने बड़ी लड़ाई लड़ी है और वो गेम में रहने के हकदार हैं. उन्हें फिनाले में होना चाहिए था.
अब शो में आगे क्या होगा ये देखना सभी के लिए बेहद दिलचस्प होगा. लेकिन जैसे-जैसे ये शो अपने ग्रैंड फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, घरवालों के बीच ड्रामा और बवाल बढ़ता दिख रहा है.