Bigg Boss 14: अर्शी खान ने एली गोनी को सरेआम कर लिया किस, जल-भुन उठी जैस्मिन भसीन
कल घर में शरारत करते हुए अर्शी खान (Arshi Khan) ने एली के गाल पर किस कर लिया था जिसके बाद एली ने भी अर्शी के गाल पर किस किया. इस पूरे नजारे को देखने के बाद जैस्मिन नाराज हो गई.
बिग बॉस के घर में एली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की दोस्ती कोई नई बात नहीं है. दोनों के रिश्ते को लेकर काफी बातें होती रहती हैं. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर ऑफिसियल बयान नहीं दिया है. लेकिन एली की गैर मौजूदगी में जैस्मिन ने अपने दिल का हाल घर में जरूर बयान किया था. लेकिन पिछली एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते एली से खफा खफा दिखी जैस्मिन. दरअसल कल घर में शरारत करते हुए अर्शी खान (Arshi Khan) ने एली के गाल पर किस कर लिया था जिसके बाद एली ने भी अर्शी के गाल पर किस किया. इस पूरे नजारे को देखने के बाद जैस्मिन नाराज हो गई.
अर्शी ने जब एली को किस किया तब जैस्मिन भी उनकी खिंचाई करने लगी और और उन्हें दोबारा किस करने को कहा. जिसके बाद एली ने अर्शी के गाल पर किस कर लिया. लेकिन जैस्मिन को एली का अंदाज पसंद नहीं आया. जिसके बाद वो उनसे अपसेट नजर आई. उन्होंने एली से साफ़ कहा कि वो भी घर में कुछ भी करने के लिए फ्री हैं लेकिन वो ऐसा नहीं कर रही हैं. यह भी पढ़े: Bigg Boss 14: राहुल वैद्य ने घर में ली दोबारा एंट्री तो लेडीलव दिशा परमार ने कहा- हीरो आ गया
इसके बाद एली जैस्मिन को मनाते दिखाई दिए. जैस्मिन को हग करने के बाद उनके पेट पर किस करते हुए पूछते हैं कि बेबी कैसा है? तो वहीं रुबीना भी इस मस्ती भरे पल का हिस्सा बन जाती हैं.