बिग बॉस 13: शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला पर फेंकी चप्पल, दोस्ती के बीच आई खटास नजर
'बिग बॉस 13' के प्रतिभागी शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती से सब वाकिफ हैं। लेकिन, शो के आगामी एपिसोड में दोनों की दोस्ती के बीच तब कुछ खटास नजर आई
मुंबई: 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के प्रतिभागी शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की दोस्ती से सब वाकिफ हैं. लेकिन, शो के आगामी एपिसोड में दोनों की दोस्ती के बीच तब कुछ खटास नजर आई, जब दोनों की बीच लड़ाई होती देखी गई. खुद को 'पंजाब की कटरीना कैफ' कहने वाली शहनाज को अक्सर माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा के बारे में गलत धारणा बनाते हुए देखा गया है, क्योंकि शहनाज को लगता है कि ये दोनों उनसे सिद्धार्थ को दूर कर रहे हैं.
दोनों की बीच लड़ाई भी इसी वजह से हुई. सिद्धार्थ शहनाज को चिढ़ाते हैं. वह लगातार कुछ न कुछ ऐसा करते हैं, जिससे शहनाज नाराज हो जाती हैं, और तब सिद्धार्थ उसे शहनाज का जलन बताते हैं. यह भी पढ़े: Bigg Boss 13 Weekend Ka War: रश्मि देसाई पर भड़के सलमान खान, कहा- आप बिग बॉस के घर से जा सकती हैं
शहनाज कई बार सिद्धार्थ को मना करती है, लेकिन वह नहीं मानते हैं. इसके बाद शहनाज का गुस्सा फूट पड़ता है और उन्हें मारने के लिए उनके पीछे दौड़ती है. इस दौरान वह अपना आपा खो बैठती हैं और सिद्धार्थ को चप्पल फेंककर मारती हैं. आपको बता दे कि एपिसोड में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हुई लड़ाई में शहनाज सिद्धार्थ को थप्पड़ भी मारती हैं. हालांकि सिद्धार्थ शहनाज की इस हरकत को मस्ती के तौर पर लेते हैं.
जबकि वहीं घर में विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली के बीच भी जमकर ड्रामा हुआ. जहां मधुरिमा विशाल को चप्पल से मारती हैं. जिसके बाद विशाल उन्हें घर से बाहर कराने की जिद्द लेकर बैठ जाते हैं. जिसके बाद बिग बॉस दंड के तौर पर मधुरिमा को 2 हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर देते हैं. लेकिन विशाल इससे खुश नजर नहीं आ रहे हैं.