बिग बॉस 13 फेम शेफाली जरीवाला के ससुर का हुआ निधन, पति पराग त्यागी ने की खबर की पुष्टि
बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला के ससुर का 25 मई, सोमवार को निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शेफाली और उनके पति पराग त्यागी इस दुखद घड़ी में अपने परिवार का साथ देने अपने होमटाउन के लिए निकल चुके हैं. बताया जा रहा है कि उनका निधन हार्ट अटैक के चलते हुआ.
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के ससुर का 25 मई, सोमवार को निधन (Demise) हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शेफाली और उनके पति पराग त्यागी (Parag Tyagi) इस दुखद घड़ी में अपने परिवार का साथ देने अपने होम टाउन के लिए निकल चुके हैं. बताया जा रहा है कि उनका निधन हार्ट अटैक के चलते हुआ.
शेफाली और पराग को इस बात की सूचना मिलने के बाद वो फौरन दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली से वो गाजियाबाद (Ghaziabad) के मोदीनगर स्थित उनके घर तक गाड़ी से पहुंचे. अपने पिता का अंतिम संस्कार करने पराग शेफाली संग गाजियाबाद में मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 13 की हॉट कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला हैं प्रेग्नेंट? जानें सच्चाई
पराग के एक बड़ा भाई भी हैं जो ऑस्ट्रेलिया में है और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते भारत नहीं आ पाए. पराग त्यागी ने मीडिया से अपने पिता के निधन की खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि वो डायलिसिस के लिए गए हुए थे जब उन्हें हार्ट अटैक आया. पराग ने कहा कि वो खुशकिस्मत हैं कि फ्लाइट सर्विस शुरू हो गई है जिसके कारण वो समय से अपने घर पहुंच पाए.
आपको बता दें कि शेफाली को उनके हिट आइटम सॉन्ग 'कांटा लगा' से बड़ी लोकप्रियता हासिल हुई. बिग बॉस 13 में उन्होंने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्रेंट अपनी शुरुआत की थी.