Bigg Boss 13: मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही दलजीत कौर ने दिखाया अपना बोल्ड अवतार, वायरल हुई Hot Photos
दलजीत कौर (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) का जलवा रियलिटी शो में भले ही कुछ खास ना दिखा हो और शो से जल्दी बाहर हो गई हो. लेकिन टीवी और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का दम बखूबी दिखाई दे रहा है. वैसे तो दलजीत कौर को ज्यादातर साड़ी के अवतार पहने देखा जाता रहा है. लेकिन अब दलजीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर मालदीव वेकेशन के कई फोटो और वीडियो शेयर किए हैं. जिसमें वो अपने साड़ी के लुक के हटा बेहद ही हॉट और ग्लेमर्स अवतार में नजर आ रही है. दलजीत ने इस ट्रिप पर कई हॉट ड्रेस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं.

इन फोटोज में दलजीत कौर अपनी शानदार बॉडी को फ्लौंट करती नजर आ रही है. जिसमें ब्लू कलर की शार्ट स्कर्ट और लाइनिंग ब्रा पहने दिखाई दे रही हैं. कभी बीच पर वॉक करते तो कभी पूल में बैठकर पानी के साथ खेलते हुए दलजीत ने कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं.

पूल में एन्जॉय करती दिखी दलजीत कौर 

 

View this post on Instagram

 

Just perrrrfect !!! A well needed ... long awaited get away !!!

A post shared by Dalljiet Kaur (@kaurdalljiet) on

वर्कफ्रंट की बात करे तो दलजीत कौर का जलवा इन दिनों टीवी शो गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा में दिखाई दे रहा है. वो बिग बॉस में आने से पहले भी इस शो का हिस्सा थी लेकिन महज कुछ ही दिनों में रियलिटी शो से बाहर होने के बाद वो दोबारा अपने पुराने शो में लौट गई.