Bigg Boss 12: श्रीसंत की हार पर भड़कीं शिल्पा शिंदे, दीपिका कक्कड़ को बताया 'मक्खी'
रविवार रात बिग बॉस सीजन 12 (Bigg Boss Season 12) के फिनाले का प्रसारण किया गया था.
रविवार रात बिग बॉस सीजन 12 (Bigg Boss Season 12) के फिनाले का प्रसारण किया गया था. शो के फिनाले में दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar), श्रीसंत (Sreesanth), करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra), दीपक ठाकुर (Deepak Thakur) और रोमिल चौधरी (Romil Chaudhary) ने जगह बनाई थी. करणवीर और रोमिल टॉप 3 में जगह बनाने में नाकामयाब रहें. इसके बाद दीपक ठाकुर ने 20 लाख रुपये लेकर बिग बॉस के घर को अलविदा कह दिया. फिर दीपिका कक्कड़ ने श्रीसंत को हराकर खिताब अपने नाम किया. लेकिन लगता है कि पिछले सीजन की विजेता शिल्पा शिंदे को उनकी जीत रास नहीं आई.
शिल्पा शिंदे ने ट्विटर पर लिखा कि, "आजकल सभी प्रोडक्ट बनावटी आते हैं. यहां तक मक्खी मारने के भी. सुना है शो के मेकर्स ने भी मिलावटी प्रोडक्ट को प्रमोट करना शुरू कर दिया है. मक्खी पूरा सीजन भुनभुनाती रही. आखिर में मक्खी जीत गई. इसलिए ट्रॉफी भी टूट गई." आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ टीवी शो 'ससुराल सिमर का' में कुछ समय के लिए मक्खी बनी थी. शिल्पा शिंदे ने यहां पर इसलिए उन्हें मक्खी कहा है.
बता दें कि फिनाले एपिसोड में दीपिका और श्रीसंत ने मिलकर एक शानदार परफॉर्मेंस दी थी. दोनों ने फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के गाने 'तू जो मिला' पर डांस किया. साथ ही श्रीसंत ने रोमिल और करणवीर के साथ भी ठुमके लगाए. इसके अलावा दीपक और सोमी ने भी एक जबरदस्त परफॉर्मेंस दी.